Hanuman Ji Mantra: शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन 5 मंत्रों का जाप, बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा

Hanuman Ji Mantra आज शनिवार है। आज शनिवार है और आज का दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी को भी समर्पित है। इस दिन हनुमान की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से ग्रहों का दोष शांत हो जाता है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 09:08 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 09:08 AM (IST)
Hanuman Ji Mantra: शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन 5 मंत्रों का जाप, बनी रहेगी हनुमान जी की कृपा
Hanuman Ji Mantra: शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन 5 मंत्रों का जाप

Hanuman Ji Mantra: आज शनिवार है। आज शनिवार है और आज का दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी को भी समर्पित है। इस दिन हनुमान की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से ग्रहों का दोष शांत हो जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करते समय हनुमान चालीसा और आरती का पाठ जरूर करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। इसके साथ ही हनुमान जी के कुछ मंत्रों का उच्चाण भी जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। इन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

कहा जाता है कि अगर व्यक्ति दुखी है तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही यह भी माना जाता है कि बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति के दुखों का नाश होता है। यह अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। जो व्यक्ति हनुमान जी का ध्यान करता है और उनपर बजरंगबली की कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही उसके जीवन से समस्त झंझट और परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। इस दिन बजरंगबली की पूजा करते समय जरूर पढ़ें हनुमान जी के 5 कल्याणकारी मंत्र।

इन 5 मंत्रों से किया जा सकता है पवनपुत्र को प्रसन्न....

1. ॐ अं अंगारकाय नमः'

2. मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

3. ॐ हं हनुमते नम:

4. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥

5. ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '  

chat bot
आपका साथी