Bhaum Pradosh Puja Vidhi: आज 26 जनवरी को है भौम प्रदोष व्रत, इस तरह करें शिवजी की पूजा-अर्चना

Bhaum Pradosh Vrat 2021 Puja Vidhi पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस बार यह व्रत आज है। हालांकि त्रयोदशी तिथि तो 25 जनवरी से शुरू हो रही है। लेकिन यह तिथि 26 जनवरी को देर रात तक रहेगी।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:24 AM (IST)
Bhaum Pradosh Puja Vidhi: आज 26 जनवरी को है भौम प्रदोष व्रत, इस तरह करें शिवजी की पूजा-अर्चना
Bhaum Pradosh Vrat: 26 जनवरी को है भौम प्रदोष व्रत, इस तरह करें शिवजी की पूजा-अर्चना

Bhaum Pradosh Vrat 2021 Puja Vidhi: पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस बार यह व्रत आज 26 जनवरी को है। हालांकि, त्रयोदशी तिथि तो 25 जनवरी से शुरू हो रही है। लेकिन यह तिथि 26 जनवरी को देर रात तक रहेगी। ऐसे में प्रदोष व्रत 26 जनवरी को किया जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा की जाती है। इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन पूजा व व्रत करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिल जाीत है। आइए जानते हैं कि भौम प्रदोष के दिन किस तरह पूजा की जाती है।

भौम प्रदोष व्रत पर इस तरह करें पूजा:

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। नित्यकर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर लें। फिर व्रत का संकल्प लें। शिवजी की पूजा-अर्चना करें और पूरे दिन उपवास करें। भौम प्रदोष व्रत की पूजा करने के लिए आपको उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की तरफ मुंह कर बैठना होगा। फिर शिवजी की तस्वीर या मूर्ति को एक चौकी पर स्थापित कर दें। फिर गंगाजल से इनका अभिषेक करें। शिवजी को भांग, धतूरा, सफेद चंदन, फल, फूल, अक्षत्, गाय का दूध, धूप आदि अर्पित करें। एक बात का खास ख्याल रखें कि शिवजी को तुलसी और सिंदूर न चढ़ाएं। इससे भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं। इशके बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। फिर शिवजी की आरती और चालीसा का पाठ भी अवश्य करें।

भौम प्रदोष व्रत का मुहूर्त:

पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 25 जनवरी दिन सोमवार को देर रात 12 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। त्रयोदशी तिथि 26 जनवरी को देर रात 01 बजकर 11 मिनट तक है। ऐसे में प्रदोष व्रत 26 जनवरी को रखा जाएगा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '  

chat bot
आपका साथी