सप्ताह के व्रत-त्योहार

सप्ताह के व्रत-त्योहार [22 दिसंबर 28 दिसंबर

By Edited By: Publish:Tue, 25 Dec 2012 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2012 04:42 PM (IST)
सप्ताह के व्रत-त्योहार

सप्ताह के व्रत-त्योहार [22 दिसंबर 28 दिसंबर] 22 दिसंबर: दशादित्य व्रत, शनिदेव पूजन एवं तेलाभिषेक, छाया-दान, करिदिन (शुभ कार्यो में वर्जित) 23 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी व्रत, वैकुंठ एकादशी (दक्षिण भारत), गीता जयंती, मौनी ग्यारस (जैन), रविवार व्रत। 24 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी व्रत (निम्बार्क/वैष्णव), अखंड द्वादशी, व्यंजन द्वादशी (गौड़ीय वैष्णव), धन द्वादशी (उड़ीसा), श्यामबाबा द्वादशी, धरणी व्रत। 25 दिसंबर: भौम-प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी (दक्षिण भारत), ईसा मसीह जयंती (बड़ा दिन), मंगलवार व्रत। 26 दिसंबर: रोहिणी व्रत, जोड़मेला तीन दिन (फतेहगढ़ साहिब, पंजाब), श्रीचिंतामणि गणेश दर्शन (काशी-उज्जयिनी)। 27 दिसंबर: पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर दर्शन (काशी), पूर्णिमा व्रत,

श्रीसत्यनारायण पूजा कथा, दत्तात्रेय जयंती। 28 दिसंबर: स्नानदान की आग्रहायणी पूर्णिमा, अन्नपूर्णा एवं त्रिपुरा महाविद्या जयंती, छप्पन भोग (बलदेव-मथुरा), बहुचराजी का मेला। संध्या टण्डन

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी