विदेशों में बने हैं ये खूबसूरत मंदिर

भारत में कई सिद्ध मंदिर मौजूद हैं जिनका सैकड़ों साल पुराना इतिहास है। दिव्‍यता के कारण दूर दूर से भक्‍त यहां दशर्न करने आते हैं पर भारत इकलौता ऐसा देश नहीं है जहां के मंदिर अपनी भव्‍यता के लिये जाने जाते हैं।

By prabhapunj.mishraEdited By: Publish:Wed, 10 May 2017 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 10 May 2017 12:30 PM (IST)
विदेशों में बने हैं ये खूबसूरत मंदिर
विदेशों में बने हैं ये खूबसूरत मंदिर

1- पुरा बेसकिह मंदिर

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर बना पुरा बेसकिह मंदिर सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर है। इसमें कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है। इंडोनेशिया में कई देवी-देवताओं के मंदिर बने है।

2- तनह लोट मंदिर

बाली द्वीप पर बना तनह लोट मंदिर इंडोनेशिया के मुख्य आर्कषणों में एक है। भगवान विष्णु का यह प्रसिद्ध मंदिर देखने में काफी खूबसूरत है।

3- सिंघसरी शिव मंदिर

जावा में बना सिंघसरी शिव मंदिर दुनियाभर में अपनी महानता के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

4- प्रम्बानन मंदिर

जावा द्वीप समूह पर बना प्रम्‍बानन मंदिर यहां का सबसे बड़ा और विशाल हिंदू मंदिर है। इस मंदिर में त्रिदेवों के साथ ही उनके वाहनों के भी मंदिर बने हुए है।

chat bot
आपका साथी