मान्यता है कि यहां भगवान काशी विश्वनाथ विश्राम करते हैं

देवी विशालाक्षी ही अन्नपूर्णा हैं। यह शक्तिपीठ काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ कदम ही दूर है..वाराणसी स्थित विशालाक्षी शक्तिपीठ मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2016 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2016 10:58 AM (IST)
मान्यता है कि यहां भगवान काशी विश्वनाथ विश्राम करते हैं

देवी विशालाक्षी ही अन्नपूर्णा हैं। यह शक्तिपीठ काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ कदम ही दूर है..वाराणसी स्थित विशालाक्षी शक्तिपीठ मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ कदम की दूरी पर मीरघाट पर स्थित है। मंदिर के महंत पंडित राजनाथ तिवारी बताते हैं कि एक आख्यान के

अनुसार, समस्त जीवों को भोजन देने वाली मां अन्नपूर्णा ही विशालाक्षी हैं। यहां माता सती की आंख या दाएं कान की मणि गिरी थी, अब यह स्थान मीरघाट मोहल्ले के मकान नंबर डी/3- 85 में है, जहां विशालाक्षी गौरी का प्रसिद्धमंदिर तथा विशालाक्षेश्वर महादेव का शिवलिंग भी है।

मान्यता है कि यहां भगवान काशी विश्वनाथ विश्राम करते हैं। श्रद्धालु देवी मां के रूप में विशालाक्षी तथा भगवान शिव के रूप में काल भैरव की पूजा करने आते हैं।

chat bot
आपका साथी