नोएडा में भी है साईं बाबा का एक प्रमुख मंदिर

गुरूवार को साईं बाबा की भी पूजा होती है और उनके भक्‍त दर्शन के लिए मंदिर भी जाते हैं। ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर दिल्‍ली में भी है।

By Molly SethEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 09:54 AM (IST)
नोएडा में भी है साईं बाबा का एक प्रमुख मंदिर
नोएडा में भी है साईं बाबा का एक प्रमुख मंदिर

शिरडी के अलावा ये मंदिर भी है प्रसिद्ध

साईं बाबा के मंदिरों में सबसे ज्‍यादा प्रसिद्ध मंदिर शिरडी का साई धाम ही माना जाता है। इसके बाद साईं के प्रमुख मंदिरों में से एक है दिल्‍ली का एक साईं मंदिर यह सांई बाबा मंदिर दिल्ली के पुराने मंदिरों में से एक है। ये मंदिर दिल्‍ली के लोदी रोड क्षेत्र में स्थित है और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास निर्मित है। यह मंदिर काफी आधुनिक तरीके से बनाया गया है।

सफेद संगमरमर का प्रयोग

सड़क के बिल्कुल किनारे पर बना ये मंदिर बेहद खूबसूरत है और बाहर से से ही सांई बाबा की मूर्ति दिखाई देती है। मूर्ति सफेद सगंमरमर से बनी है। मंदिर में एक प्रमुख प्रार्थना भवन है यहीं पर सांई बाबा की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर की देखभाल श्री सांई भक्त समाज (रजि.) संस्था द्वारा की जाती है। इस संस्था का यह मंदिर सड़क से काफी ऊंचाई पर बना हुआ है और सीढ़ी के द्वारा अंदर जाया जाता है। मंदिर के अंदर ही प्रसाद के लिए दुकानें भी बनी हुई हैं। 

chat bot
आपका साथी