Ekadashi 2024 May Date: मई में वरुथिनी एकादशी और मोहिनी एकादशी कब है? अभी नोट करें डेट

धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी व्रत (Ekadashi 2024) करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हर माह में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। कुछ ही दिनों में मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं मई में कब कौन सी एकादशी है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Publish:Tue, 23 Apr 2024 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2024 01:50 PM (IST)
Ekadashi 2024 May Date: मई में वरुथिनी एकादशी और मोहिनी एकादशी कब है? अभी नोट करें डेट
Ekadashi 2024 May Date: मई में वरुथिनी एकादशी और मोहिनी एकादशी कब है? अभी नोट करें डेट

HighLights

  • एकादशी तिथि का विशेष महत्व है।
  • यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है।
  • हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ekadashi May 2024 Date And Time: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का अधिक महत्व है। हर माह में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक पर प्रभु की कृपा बनी रहती है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास भी बना रहता है। कुछ ही दिनों में मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं मई में कब कौन सी एकादशी है।  

यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2024 Date: इस दिन से शुरू होगा वैशाख का माह, जानें इसका महत्व

वरुथिनी एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, वरुथिनी एकादशी तिथि की शुरुआत 03 मई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगी और इसका समापन 04 मई की रात को 08 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में 04 मई को वरुथिनी एकादशी व्रत किया जाएगा।  

मोहिनी एकादशी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी तिथि की शुरुआत 18 मई को सुबह 11 बजकर 22 मिनट से होगी और इसका समापन 19 मई को दोपहर 01 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई को रखा जाएगा।  

एकादशी व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत करने का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसा कहा जाता है कि एकादशी व्रत विधिपूर्वक करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही घर में सुख और शांति बनी रहती है।  

यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2024: कब से शुरू है वैशाख? इस माह जरूर करें ये काम

 डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।

chat bot
आपका साथी