दूल्‍हे की एक्‍सेसरीज

शादी-ब्याह के इस अवसर पर बन्ने राजा के लिए किस तरह की एक्सेसरीज चलन में हैं, आइए जानें।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Dec 2016 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Dec 2016 04:52 PM (IST)
दूल्‍हे की एक्‍सेसरीज
आभूषण स्त्रियों को ही नहीं, पुरुषों को भी आकर्षित करते हैं। मेल एक्सेसरीज का चलन भारतीय समाज में सदियों से रहा है। शादी-ब्याह के इस अवसर पर बन्ने राजा के लिए किस तरह की एक्सेसरीज चलन में हैं, आइए जानें। -ट्रडिशनल इंडियन ग्रूम वेयर बिना पगडी के अधूरा है। बाजार में आपके ड्रेस से मैचिंग की पगडिय़ां मौजूद हैं। -शाही घरानों से निकलर ब्रोच का फैशन अब क्लासिक और फॉर्मल लुक की शान बढा रहा है। -मोतियों और कुंदन से बना हार बन्ने की शान और शेरवानी के लुक दोनों को बढाने के लिए काफी है। -शेरवानी, कोट और कुर्तों में कफलिंग्स का चलन बहुत पुराना है। मेटल के बने ये कफलिंग्स आपको जरूर आकर्षित करेंगे। -शेरवानी लुक बिना मोजरी के अधूरा है। ड्रेस के मैचिंग की मोजरी चुनें और अपने लुक को कंप्लीट करें।
chat bot
आपका साथी