कितनी है तैयारी ?

त्योहारों का उत्साह दोगुना करती है उसमें की जाने वाली खरीदारी। बच्चे हों या बड़े, सभी की शॉपिंग लिस्ट महीने भर पहले से ही तैयार होने लगती है।

By Edited By: Publish:Fri, 07 Oct 2016 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2016 12:48 PM (IST)
कितनी है तैयारी ?
यह महीना है त्योहारों के नाम... अब त्योहार हैं तो खरीदारी करना भी जरूरी है। कुछ अपने लिए लेना है, कुछ परिजनों व दोस्तों के लिए तो कुछ घर की सजावट के लिए भी। किसी को बर्तन लेने हैं तो कोई कब से गैजेट्स लेने के लिए दीवाली का इंतजार कर रहा था। त्योहारों के समय खरीदारी करने पर विभिन्न ब्रैंड्स व लोकल बाजारों में कई तरह की छूट के ऑफर भी अनायास ही ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। कोई अगर खरीदारी से बचना भी चाहे तो ये ऑफर्स उसका ध्यान बंटा ही देते हैं। शुरुआत हो सही अमूमन खरीदारी की शुरुआत कपडों से ही होती है। इन्हें लेने से पहले एक नजर अपनी वॉर्डरोब और फैशन पर जरूर डाल लें। कभी-कभी ध्यान न देने से एक ही पैटर्न की चीज दोबारा आ जाती है। अगर किसी को गिफ्ट करने के लिए कपडे या एक्सेसरीज खरीद रहे हों तो पहले उनका साइज और पसंद पता कर लें। अपने व परिजनों के कपडे मैचिंग एक्सेसरीज फुटवेयर मेकअप का सामान सजाएं घर भी अपनी साज-सज्जा के साथ ही त्योहारों पर अकसर घर भी रेनोवेट किया जाता है। अगर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कुछ चीजें खरीद कर दें घर को एक नया लुक। त्योहार के मौके पर थीम डेकोरेशन से भी घर को सुसज्जित किया जा सकता है। सोफा कवर, कुशन, परदे, चादर झालर व लाइट्स बंदनवार, रंगोली (खुद बना भी सकते हैं) व सजावट के अन्य सामान नया फर्नीचर या पुराने को पेंट व पॉलिश करवाना गिफ्ट्स एंड गैजेट्स त्योहार हमें अपने साथ ही दूसरों का खयाल रखने की भी सलाह देते हैं। ऐसे मौकों पर अपने खास लोगों को उपहार देकर उन्हें मुस्कुराने का एक बहाना देना तो बनता है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर विशेष छूट के चलते उनमें भी इन्वेस्ट किया जा सकता है। कई घरों में बर्तनों व वाहनों की खरीदारी भी धनतेरस के पावन अवसर पर की जाती है। नया फोन, स्पीकर या अन्य जरूरी उपकरण दोस्तों व परिजनों के लिए सामान्य या पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स बच्चों के लिए खिलौने किचन का जरूरी सामान या क्रॉकरी ईको फ्रेंड्ली पटाखे पूजन सामग्री अमूमन सभी त्योहारों के लिए ली जाने वाली पूजा की सामग्री समान होती है जिनमें बाकी जरूरी सामानों के साथ फल, फूल व मिठाई अहम होती हैं। ये तो ताजा लिया जाने वाला सामान है, जानें कि पहले से क्या-क्या खरीदना है। मंदिर व भगवान के कपडे अगरबत्ती व धूपबत्ती चांदी के सिक्के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भाई-दूज की थाली कुछ लोग दान-दक्षिणा वाला सामान भी पहले से लेकर रख लेते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन, फ्रेश व सेल के फेर में फंसने के बजाय खरीदारी उसी हिसाब से करें जिसमें आप कंफर्टेबल हों। दूसरों की देखा-देखी कुछ भी करने से पहले अपनी जरूरतों और बजट का ध्यान रखें। सखी फीचर्स
chat bot
आपका साथी