शुभ आमंत्रण

'केमिस्ट्री लैब से शुरू हुई हमारी रिलेशनशिप अब कोवैलेंट बॉन्ड की तरह मज़बूत हो चुकी है।Ó कुछ ऐसा ही अनौपचारिक है आज के युवाओं का शादी के लिए न्यौता देने का अंदाज़ जो निमंत्रण पत्रों में नज़र आ रहा है। आइए इन बदलावों पर डालते हैं एक नज़र।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 01:16 PM (IST)
शुभ आमंत्रण

इन दिनों कार्ड के आकार में काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। पंखे जैसे आकार वाले कार्ड लोकप्रिय हो रहे हैं।

बॉक्स में कार्ड रखकर देने का चलन भी बढा है। बॉक्स के बाहरी हिस्से में ब्राइड-ग्रूम की फोटो प्रिंट होती हैं और अंदर निमंत्रण पत्र के साथ चॉकलेट और ड्राय फ्रूट्स होते हैं।

शादी समारोह के विभिन्न किरदारों को कॉमिक अंदाज में दर्शाने वाले कार्ड भी चलन में हैं।

स्क्रोल वेडिंग काड्र्स शाही थीम पसंद करने वालों को लुभाते हैं।

ख्ाास ट्रेंड्स

- सैटिन, वेल्वेट से बने काड्र्स

- एंबॉस्ड, फॉइल प्रिंटिंग

- ब्राइड एंड ग्रूम की तरफ से लिखे गए रचनात्मक इनविटेशन मेसेज

- लव मैरिज स्पेशल काड्र्स

- शादी की विभिन्न रस्मों के लिए एक थीम पर आधारित काड्र्स

(निमंत्रण वेडिंग काड्र्स स्टूडियो के ओनर स्वयं नंदा से प्राप्त जानकारी के आधार पर)

ज्योति द्विवेदी

chat bot
आपका साथी