छोटी बचत के बड़े विकल्प

सोच-समझकर की गई बचत हमेशा फायदे का सौदा होती है। निवेश के लिए बड़ी राशि का इंतजार करना जरूरी नहीं होता है। छोटी राशि से बचत की शुरुआत करने के कई आसान विकल्प हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Feb 2016 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2016 12:56 PM (IST)
छोटी बचत के बड़े विकल्प

सोच-समझकर की गई बचत हमेशा फायदे का सौदा होती है। निवेश के लिए बडी राशि का इंतजार करना जरूरी नहीं होता है। छोटी राशि से बचत की शुरुआत करने के कई आसान विकल्प हैं।

हर उम्र व पडाव पर बचत करना बेहद लाभदायकहोता है। बचत की आदत पडऩे के बाद यह काफी फायदेमंद साबित होती है। छोटी राशि से शुरुआत करना कई तरह से सही माना जाता है, खासकर तब जब आपकी आय कम हो या बचत लंबी अवधि के लिए करनी हो। इसलिए अपने अच्छे भविष्य के लिए करियर की शुरुआत से ही यह आदत डाल लें।

-बेटी के भविष्य की खातिर

10 वर्ष तक की बेटी के अभिभावक उसके नाम से सुकन्या खाता खोल सकते हैं। इसमें सालाना एक हजार रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करवाए जा सकते हैं। लडकी के 18 वर्ष के होने पर शिक्षा या शादी के लिए 50 फीसद राशि निकाली जा सकती है। इसमें फिलहाल 9.2 फीसद ब्याज मिल रहा है। बेटी के 21 वर्ष के होने पर खाता बंद करवाया जा सकता है।

-आरडी से करें शुरुआत

पढाई के दौरान निवेश करने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) में निवेश बेहद सुविधाजनक विकल्प है। बैंक की आरडी में न्यूनतम 100 रुपये हर महीने जमा कर सकते हैं तो वहीं पोस्ट ऑफिस में यह सीमा मात्र 10 रुपये है। पोस्ट ऑफिस में आरडी पर 8.4 फीसद ब्याज मिलता है। आरडी के अमाउंट को कम समय के लिए करवाने के बाद म्यूचुअल फंड में ट्रांस्फर करवा सकते हैं।

-खुलवाएं पीपीएफ खाता

किसी भी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में महज 100 रुपये में सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता 15 सालों के लिए खुलवा सकते हैं। फिलहाल इस पर 8.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसमें साल में न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी है। अधिकतम निवेश की सीमा 1.50 लाख रुपये है। पीपीएफ में निवेश की राशि को एक बार या सालाना 12 किस्तों में जमा करवाया जा सकता है।

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 9.3 फीसद ब्याज मिलता है। किसी भी पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा एक हजार रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये है। यह योजना पांच साल के लिए होती है व उसके बाद तीन साल के लिए और बढवाई जा सकती है। इसमें निवेश पर सालाना 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है।

छोटी बचत से शुरुआत करने के कई फायदे होते हैं। बचत के इन विकल्पों के अलावा और भी कई फायदेमंद विकल्प होते हैं। अपनी सुविधानुसार आप किसी में भी निवेश कर सकते हैं। यह फैसला काफी बडा होता है, इसलिए सोच-समझकर ही कहीं पैसा लगाना चाहिए। यह बहुत मुश्किल फैसला नहीं है, जरूरत है तो बस बचत के सही तरीकों के बारे में जानकारी होने की। अगर कहीं भी आपको कोई समस्या हो तो किसी एक्सपर्ट से कंसल्ट कर लें।

सखी फीचर्स

पंजीकृत वित्तीय सलाहकार व निजी वित्तीय सलाहकार, हर्ष रूंगटा से बातचीत पर आधारित

chat bot
आपका साथी