...ताकि शुभ रहे आपकी दीपावली

उत्सवी माहौल का शुभारंभ हो चुका है साथ ही शुरू हो चुका है घर की साफ-सफाई और सजावट का दौर भी। त्योहारी मौसम में घर को सुरुचिपूर्ण ढंग से कैसे सजाएं, जानें सखी से।

By Edited By: Publish:Fri, 07 Oct 2016 12:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2016 12:56 PM (IST)
...ताकि शुभ रहे आपकी दीपावली
त्योहार के मौसम में हर कोई घर को पारंपरिक लुक देने की कोशिश करता है क्योंकि सही मायने में त्योहार का शुभारंभ तो तभी होगा, जब हमारे घर का कोना-कोना साफ-सुथरा और खूबसूरत दिखेगा। शुभारंभ करें ऐसे घर के प्रवेश द्वार पर दीये व तुलसी के छोटे-छोटे पौधे के साथ लक्ष्मी-गणेश व अन्य प्रतिमाओं से घर को खूबसूरत और फेस्टिव टच दें। दीपावली पूजन के समय साउथ-ईस्ट डायरेक्शन में लाल रंग के रग्स या कार्पेट पर बैठकर ही पूजा का शुभारंभ करना शुभ होगा। इसके अलावा देवी-देवताओं की पूरब की ओर मुख वाली प्रतिमाओं को नॉर्थ-ईस्ट या साउथ ईस्ट दिशा में ही स्थान दें। रंगोली बनाए बिना दीपावली अधूरी सी लगती है। प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी के पैरों के निशान और पूजा घर में रंगोली सजाएं। ये सारे प्रतीक चिन्ह घर में सुख-समृद्घि के आगमन के लिए बनाए जाते हैं। दीये, कैंडल्स, कैंडल होल्डर्स, कंदील भी घर को खास और पारंपरिक बना देते हैं। पूजा घर को गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाएं या सुगंधित अगरबत्तियां जलाएं। इससे पूरा वातावरण महक उठेगा। घर अगर छोटा है तो कोई बात नहीं। इसके लिए आप केवल घर के एक कॉर्नर को ही हाइलाइट करें हाइलाइट करने के लिए डेकोरेटिव फूलदान में ताजे फूल रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही मन खुश हो जाए। उत्सवी माहौल गोल्डन और ऑरेंज टिश्यू के साथ डेकोरेटेड टेराकोटा मटकियां, कॉपर फिनिश के लैंप, फ्लोटर कैंडल आदि के साथ ग्रीन प्लांट्स की सजावट इस मौके पर फेस्टिव लुक देती है। घर के हर कमरे में अलग तरह की लाइटिंग या ड्रॉइंग रूम के किसी ऐसे कोने को, जिसे आप हाइलाइट करना चाहती हैं, लाइटिंग करके नएपन का एहसास दिला सकती हैं। परंपरा से रहेगा जुडाव दीपावली के मौके पर घर को ट्रडिशनल लुक देना चाहिए। रस्ट व गोल्डन सिल्क ड्रेप के साथ सिक्कों व शीशों से सजी गोल्डन मटकियां और फ्लोटर्स परंपरा का आभास कराते हैं। घर के कॉर्नर और एंट्रेस को फर्न, घंटियों और दीयों से सजाएं। ब्राइट कलर्स के परदे और कुशन ऐसी सजावट पर बहुत फबते हैं। केन व नक्काशीदार रोजवुड जैसे ट्रडिशनल फर्नीचर से सजे घर में चिक स्टाइल परदे सजावट में चार-चांद लगा देते हैं। ट्रडिशनल लुक देने के लिए लोग गुजराती व राजस्थानी थीम पर घर की सजावट करना पसंद करते हैं। कलरफुल बंधेज की ड्रेपिंग व कुशंस के साथ ट्रडिशनल हैंगिंग्स उत्सवी माहौल को रंगीन बना देते हैं। विघ्नहर्ता का हो एक कोना गणपति विघ्नहर्ता हैं, शुभ कार्यों के प्रतीक हैं। गणपति की मूर्ति का इस्तेमाल आप अपने घर को फेस्टिव लुक देने के लिए कर सकती हैं। गणपति की मूर्ति को अपने घर के किसी ऐसे हिस्से में रखें, जहां सबकी नजर जाए। आप चाहें तो देवी-देवताओं की छोटी साइज की प्रतिमाओं के आसपास फूल और दीये जलाकर भी डेकोरेट कर सकती हैं। कम मेहनत में ही आपके घर को एक अनोखा त्योहारी लुक मिल जाएगा। सखी फीचर्स इनपुट्स : खुशदीप बंसल, वास्तुशास्त्री
chat bot
आपका साथी