इंसान हैं तो नेगेटिव भाव आएगा ही

जैकी भगनानी का वजन था एक सौ चालीस किलो, लेकिन जब उन्होंने यह सोचा कि अभिनेता बनना है तो मेहनत और मशक्कत की। उनकी मेहनत रंग लाई और बन गए अभिनेता। जैकी की कई फिल्में आ चुकी हैं। उनकी आने वाली नई फिल्म का नाम है यंगिस्तान। जैकी से कुछ सवाल सखी के संग।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 05:57 PM (IST)
इंसान हैं तो नेगेटिव भाव आएगा ही

1. क्या बचपन से ही आप ऐक्टर बनना चाहते थे?

नहीं, मैं तो बिल्डर और फिल्ममेकर का बेटा हूं। मेरा वजन एक सौ चालीस किलो था, ऐसे में ऐक्टर बनने को कोई चांस ही नहीं था, लेकिन किस्मत में जो लिखा होता है, वही होता है।

2. किस्मत पर यकीन है या मेहनत पर?

मैं आज जहां हूं, उसमें मेहनत की बडी भूमिका है। अगर मेहनत नहीं करता तो अभिनय की दुनिया में नहीं आता और जो भी सफलता मिली है, उसमें मेहनत के साथ किस्मत भी है। दोनों पर यकीन है।

3. करियर का टर्निग प्वॉइंट?

मेरी जिंदगी में कई बातें ऐसी हुई हैं, जिन्हें मैं अपने लिए टर्निग प्वॉइंट मानता हूं। मैंने अपना वेट लॉस किया, पहली फिल्म फालतू की और मेरी पिछली रिलीज फिल्म रंगरेज में मेरा काम लोगों को पसंद आया।

4. ऐसा काम, जो न कर पाए हों?

अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। 5. ग्लैमर व‌र्ल्ड में करियर बनाने के लिए ज्यादा किसने प्रभावित किया? किसी ने नहीं। मैं हर किसी की अच्छी बातें मानता और स्वीकारता हूं, लेकिन करता हूं अपने मन की और अपने तरीके से।

6. अंधविश्वासी हैं?

बिलकुल नहीं।

7. धर्म में यकीन करते हैं?

करता हूं, लेकिन मेरा तरीका अलग है। मैं पूजा करने के साथ ही इंसानियत को भी धर्म में शामिल करता हूं।

8. ईश्वर को लेकर कभी मन में नेगेटिव भाव आए?

आए तो होंगे ही, क्योंकि मैं भी इंसान हूं और यह इंसान की फितरत होती है कि जब कुछ गलत होता है, वह अपनी नाराजगी ईश्वर पर थोपता है और उनसे नाराज होता है। यह नैचरल है।

9. दिन की शुरुआत कैसे होती है?

अन्य काम निबटाने के बाद जिम जाता हूं, लेकिन हिसाब से। जितनी जरूरत होती है।

10. आपकी डाइट?

मैं चपाती और चावल खाता ही नहीं। तीन महीने हो गए हैं, यह सब खाए हुए। मैं डायटीशियन द्वारा बताई गई डाइट फॉलो करता हूं।

11. जिंदगी से महत्वपूर्ण बात क्या सीखी?

यही कि बहुत मेहनत करनी है और बडों से सीखते हुए आगे बढना है, उन्हें आदर देना है।

12. ईश्वर से कोई एक वरदान मांगना हो तो क्या मांगेंगे?

दुनिया में शांति कायम हो, मुझे खुशियां मिलती रहें।

13. आपको सबसे ज्यादा खुशी कब मिलती है?

जब कोई कहता है कि तुम्हारा काम उस फिल्म में अच्छा हुआ है।

14. अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगे?

माता-पिता के साथ ही दर्शकों को। आखिर वही तो मेरा काम देखते हैं और मुझे अच्छा करने की सीख देते हैं।

15. आपकी जिंदगी में संघर्ष क्या मायने रखता है?

बहुत मायने रखता है। संघर्ष न हो तो सभी आसमान छूने लगेंगे। कोई किसी से कम नहीं होगा।

16. बॉलीवुड के पसंदीदा हीरो-हीरोइनें?

रितिक रोशन और काजोल व विद्या बालन।

17. फैशन के बारे में आप दूसरों से प्रेरित होते हैं?

नहीं, मैं समय की मांग के हिसाब से अपनी पसंद के कपडे पहनता हूं।

18. मन की खूबसूरती मायने रखती है या तन की?

जाहिर है, मन की। तन की खूबसूरती तो कुछ समय की होती है।

19. आपके नए प्रोजेक्ट?

अभी तो यंगिस्तान आएगी। उसके बाद फिल्म सैलाब के लिए काम शुरू होगा। कुछ और अनाम फिल्में भी हैं।

रतन

chat bot
आपका साथी