परिवार मेरी प्राथमिकता है: गीता बसरा

न् अभिनेत्री गीता बसरा पढ़ाई के साथ ही काम की तलाश करने लगी थीं। किस्मत से उन्हें जल्द ही मॉडलिंग और ऐक्ंिटग के प्रस्ताव मिल गए। पर वह दर्शकों पर अपनी ऐक्ंिटग का जादू भरपूर नहीं चला पाई। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। एक नजर उनके अब तक के फिल्मी स़फर पर..।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Apr 2013 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2013 03:43 PM (IST)
परिवार मेरी प्राथमिकता है: गीता बसरा

लंदन में पली-बढी गीता बसरा  के लिए इंडस्ट्री में काम पाना उतना मुश्किल नहीं रहा। मुंबई आने पर उन्होंने किशोर नमित कपूर का ऐक्िटग  स्कूल जॉइन किया और पढाई के दौरान ही काम की तलाश करने लगीं। मॉडलिंग  के कुछ प्रस्ताव मिले और फिल्मों में काम करने का ऑफर  भी मिल गया। नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए मशहूर रहे महेश भट्ट ने गीता की भी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें अपने होम प्रोडक्शन  विशेष फिल्म्स के बैनर तले द ट्रेन फिल्म में काम करने का माका दिया। इस फिल्म में उन्हें अभिनेता इमरान हाशमी के अपोजिट कॉस्ट  किया गया। हालांकि साल 2006  में गीता को निर्देशक आदित्य दत्त की फिल्म दिल दिया है से अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का माका मिल गया था, पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर न तो दर्शक मिले, न ही पैसा। बाद के दिन गीता के करियर के लिए उतार-चढाव भरे रहे। उन्होंने फिल्में भी नहीं की और न ही विज्ञापन साइन किया।

करियर से पहले परिवार

गीता का करियर  भले ही इंडस्ट्री में सात साल पुराना हो, लेकिन उनका दिल लंदन में लगा रहता है। अपनी फिल्मों और मॉडलिंग  असाइनमेंट  से ब्रेक लेने के बाद गीता सीधे लंदन की ओर निकल जाती हैं। पंजाबी परिवार में पली-बढी गीता की मां इन दिनों काफी बीमार हैं तो गीता का अधिकतर वक्त लंदन में ही बीतता है। फिल्म जिला गाजियाबाद की रिलीज के बाद ही गीता लंदन चली गई। फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन के मुताबिक, गीता बेहद सुलझी हुई अभिनेत्री हैं और उनका परिवार के प्रति मोह इतना अधिक है कि कुछ लोग उन्हें करियर ओरिएंटड  नहीं मानते हैं।

आइटम सॉन्ग नहीं कैमिया

गीता को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्म जिला गाजियाबाद में आइटम सॉन्ग  किया। बकौल गीता, हम स्त्रियों के सम्मान की बात करते हैं और किसी फिल्म में उनकी म्यूजिकल परफॉर्मेस  को कैसे आइटम सॉन्ग  का नाम दे सकते हैं। किसी भी फिल्म के अंदर इस एक गाने की खास  अहमियत होती है और बहुत से लोग इसे देखने ही सिनेमाघरों में आते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं कोई आइटम सॉन्ग  कर रही हूं तो किसी और के सोचने से क्या फर्क पडता है?

पहली ऐक्शन फिल्म

गीता ने अपने सात साल के करियर  में महज तीन फिल्में की हैं, लेकिन जल्दी ही वे अरशद वारसी और सोहा अली खान  के साथ अपनी नई फिल्म जो भी करवा लो में नजर आएंगी। यह फिल्म आउट एंड आउट कॉमेडी होगी जिसका निर्देशन सुमित तिवारी कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले गीता कोदो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके दौरान वे किक बॉक्सिंग  का प्रशिक्षण लेंगी। एक तरह से यह गीता की पहली ऐक्शन फिल्म भी है।

दुर्गेश सिंह

chat bot
आपका साथी