बना रहे सनग्लासेज का टशन

सनग्लासेज आज लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डिजाइनर्स भी इनमें तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन कई बार सही देखरेख के अभाव में इनकी रौनक चली जाती है। इससे बचने के उपाय बता रही है सखी। बीच वेकेशन पर जाना हो या ऑफिस के मिड-डे फील्ड एसाइनमेंट पर।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 03:44 PM (IST)
बना रहे सनग्लासेज का टशन

सनग्लासेज आज लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डिजाइनर्स भी इनमें तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन कई बार सही देखरेख के अभाव में इनकी रौनक चली जाती है। इससे बचने के उपाय बता रही है सखी।

बीच वेकेशन पर जाना हो या ऑफिस के मिड-डे फील्ड एसाइनमेंट पर। सनग्लासेज के बिना इन कामों को करना जरा मुश्किल होगा। आकर्षक ब्रैंडेड सनग्लासेज आज स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं। ये लंबे समय तक नए जैसे बने रहें, इसके लिए जरूरी है इनकी खास देखभाल। आइए इस बारे में जानते हैं।

- टॉवेल, पेपर, नैपकिन, टिश्यू या शर्ट से साफ करने पर सनग्लासेज में स्क्रैच पड सकता है। इसलिए इन्हें हमेशा लेंस क्लीनर स्प्रे में भीगे लिंट फ्री क्लॉथ से साफ करना चाहिए।

- अगर आप एंटी रिफ्लेक्टिव और कोटेड लेंसेज वाले सनग्लासेज इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें विशेष स्प्रे से ही साफ करें।

- माइक्रोफाइबर से बना लेंस क्लॉथ भी इन्हें साफ करने के लिए ठीक रहता है।

- इन्हें नियमित तौर पर साफ करें, क्योंकि अगर ये लंबे समय तक गंदे रहे तो इनका विजन ब्लर हो जाएगा।

- इनके स्क्रू ढीले पड गए हों तो पेचकस से टाइट कर दें। नोज पैड्स निकल गए हों या खराब हो गए हों तो उन्हें बदलवा लें।

- इन्हें हमेशा मजबूत केस में कैरी करें। बैग में या जेब में रख लेने से वह टूट सकते हैं।

- इन्हें हमेशा इस तरह रखें कि इनकी आम्र्स नीचे की तरफ हों। ऐसा न करने पर इनमें स्क्रैचेजआ सकते हैं।

- इन्हें हमेशा फ्रेम की मदद से पकडें। लेंस को हाथ लगाने से बचें।

- इनकी आम्र्स का एलाइनमेंट समय-समय पर चेक करती रहें। अगर कुछ खराबी दिखे तो उसे ठीक करवा लें।

- लेंस की सतह पर कोई दाग-धब्बा लगने पर कभी भी उसे नाखूनों से साफ न करें।

टिप

सनग्लासेज को गर्मी के दिनों में कभी भी कार केअंदर न छोडें। ऐसा करने पर उसकी कोटिंग और फ्रेम को नुकसान पहुंच सकता है।

प्र्रस्तुति: सखी फीचर्स

chat bot
आपका साथी