रग्स से सजाएं घर

घर के किसी कोने को खास बनाने के लिए रग्स या कालीन की बड़ी अहमियत होती है। आजकल मार्केट में मौजूद कलरफुल, फ्लोरल पैटर्न वाले रग्स घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 02:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 02:04 PM (IST)
रग्स से सजाएं घर
हर कोई अपने घर को डिफ्रेंट लुक देना चाहता है। रग्स का भी होम डेकोर में विशेष महत्व है। थोडा सा कलात्मक हो जाएं तो अपने घर को मनचाहे ढंग से सजा सकते हैं। रग्स अगर बडे साइज के हों तो अपने फर्नीचर को उसके ऊपर इस तरह रख सकते हैं कि उसकी खूबसूरती नजर आए। लिविंग रूम या बेडरूम में बेड या सोफे को इस तरह रखें कि उनके चारों साइड फर्नीचर से दब जाएं। इस तरह पूरे कमरे में रग्स हावी नहीं होंगे और उसकी पृष्ठभूमि में आपका फर्नीचर खिल उठेगा। अगर रग्स छोटे आकार के हों तो किसी खाली जगह पर इन्हें बिछाएं। इसके अलावा एक प्लेन बडे रग्स के ऊपर छोटे रग्स से लेयरिंग भी की जा सकती है। केवल ध्यान रहे कि डिजाइन सिंपल हों और कमरा बहुत हेवी न दिखने लगे। मीडियम साइज के रग्स इस तरह बिछाएं कि उनके किनारे फर्नीचर के अगले पाए से दब जाएं। इस तरह पूरा डेकोर एक सिमिट्री में नजर आएगा। फिर चाहे वह ड्रॉइंग रूम का सोफा हो या फिर किसी कॉर्नर में खिडकी के पास रखी गई दो खूबसूरत कुर्सियां, रग्स के साथ इनका तालमेल सुंदर दिखेगा। दीवार पर रग्स लटकाने का कॉन्सेप्ट बिलकुल नया है। यह प्रयोग करके देखें लेकिन इसके लिए अपने घर और रग्स के साइज को ध्यान में रखें। सखी फीचर्स
chat bot
आपका साथी