मजेदार ढंग से बनाएं स्टूल

घर में जब पुराने न्यूजपेपर्स और मैगजींस का अंबार लग जाता है तो एकबारगी समझ नहीं आता कि इनका किया क्या जाए।ऐसे में अगर यह कहा जाए कि इनसे कुछ मजेदार बनाया जा सकता है तो कैसा लगेगा।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Aug 2016 01:50 PM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2016 01:50 PM (IST)
मजेदार ढंग से बनाएं स्टूल
कई बार अपने घर में स्पेस मैनेजमेंट के कारण हम कम फर्नीचर रखते हैं। बार-बार घर बदलने का झंझट भी हमें ऐसा करने से रोकता है। क्यों न कुछ ऐसा करें कि स्पेस भी ज्य़ादा न घिरे और घर का सीटिंग अरेंज्मेंट भी सही रहे। चलिए, आपको बताते हैं एक तरीका, जिससे जगह भी बचेगी और जरूरत भी पूरी हो जाएगी। 1.इसके लिए सबसे पहले घर में मौजूद लकड़ी की कोई चौकी लें। 2.लकड़ी की चौकी के साथ आपको पुराने न्यूज पेपर या मैगजीन और लेदर बेल्ट की भी जरूरत पड़ेगी। अब बेल्ट के साइज के हिसाब से चौकी पर मैगजीन या पुराने न्यूज पेपर्स (जो भी मौजूद हों) की लेयरिंग करें। लेयरिंग तब तक करें, जब तक कि बेल्ट टाइट न हो जाए। 3.इस लेयरिंग पर कंफर्ट के लिए एक पतला सा कुशन भी लगा लें, ताकि सीटिंग आरामदायक लगे। इसके बाद बेल्ट को टाइट बांध दें। लीजिए, घर बैठे तैयार हो गया आपका सीटिंग स्टूल।
chat bot
आपका साथी