ऐसे करें सफाई

घर का बाथरूम साफ रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि सबसे ज्य़ादा कीटाणु यहीं से पनपते हैं। नियमित रूप से टॉयलेट की सफाई करने के लिए जानें कुछ आसान टिप्स।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 01:12 PM (IST)
ऐसे करें सफाई
साफ घर हर किसी को पसंद होता है पर अगर ऐसे ही चमकदार घर में टॉयलेट साफ न हो तो मन खराब हो जाता है इसलिए घर के बाकी हिस्सों की तरह टॉयलेट भी साफ-सुथरा और जर्म फ्री होना जरूरी है। टॉयलेट बाथरूम का वह हिस्सा है, जहां सबसे ज्य़ादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं। सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर के जरिये आप इस जगह को बैक्टीरिया रहित और अधिक चमकदार बना सकते हैं। यह 99.9 प्रतिशत जम्र्स का खात्मा कर बाथरूम को जर्म फ्री बनाने में मददगार साबित हुआ है। बाथरूम को साफ करने के लिए आजमाएं कुछ आसान क्लीनिंग टिप्स। क्लीनर हो तो ऐसा सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर को टॉयलेट पर करीब दो से तीन मिनट तक डालकर रखें। फिर थोडी देर बाद टॉयलेट ब्रश के जरिये हलके हाथों से रगड कर धो दें। मिनटों में आपको जर्म फ्री और चमकदार टॉयलेट मिल जाएगा। सैनी फ्रेश टॉयलेट क्लीनर के जरिये टॉयलेट को रखें चमकता और जम्र्स फ्री। इसे ट्राई करें और रिजल्ट खुद ही देखें। टॉयलेट पाइप करें ठीक टॉयलेट पाइप अगर ब्लॉक हो गई है तो उसमें कास्टिक सोडा या सोडियम हाइड्रॉक्साइड का इस्तेमाल करें। यह पाइप को दो मिनट में साफ कर देगा। इसको पाइप में डालें और थोडी देर तक उसी में रहने दें, उसके बाद उसमें साफ पानी डाल दें। ऐसा करने से चोक हुए पाइप को क्लीन करने में मदद मिलती है। विनेगर की जगह सैनी फ्रेश घरेलू तरीके में एक उपाय विनेगर से टॉयलेट साफ करना होता था पर अब सैनी फ्रेश अल्ट्रा शाइन जैसे टॉयलेट क्लीनर से कुछ ही मिनटों में बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको अब पुराने तरीकों की जरूरत नहीं पडती, साथ ही पहले की तरह टॉयलेट को भी अब घंटों तक रगडऩा भी नहीं पडता। जब करें यूज टॉयलेट पर जब भी आप सैनी फ्रेश डालें तो उस दौरान मुंह कवर करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। बस जरूरत है तो क्लीनर डालने के बाद थोडी देर तक किसी को भी टॉयलेट यूज न करने दें। ऐसा करने से सैनी फ्रेश अच्छी तरह जम्र्स का खात्मा कर सकेगा। ब्रश का करें सही चुनाव इस बात का ध्यान रखें कि सैनी फ्रेश को टॉयलेट में डालने के बाद हलके हाथों से ही ब्रश को रगडें। इसके लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला ब्रश खरीदें। कुछ लोग टॉयलेट के लिए हार्ड ब्रिसल्स वाले ब्रश का चुनाव करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि केवल हार्ड ब्रश ही टॉयलेट के दाग मिटा सकता है जबकि असल में ऐसा नहीं है। ऐसे करें सफाई -टॉयलेट में कीटाणु फैलने की संभावना ज्य़ादा होती है, इसके लिए नियमित रूप से इसकी सफाई करें। -हमेशा टॉयलेट को टॉयलेट क्लीनर से ही साफ करें। -टॉयलेट ब्रश का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह धोकर किसी साफ जगह पर रखें। -संभव हो तो छह महीने में टॉयलेट ब्रश जरूर बदल लें। -जब भी टॉयलेट का इस्तेमाल करें, हर बार फ्लश चलाना या पानी डालना न भूलें। ऐसा करने से टॉयलेट साफ दिखेगा।
chat bot
आपका साथी