सोयाचाप बिरयानी

350 ग्रा. सोया चाप, 1 किलो बासमती चावल, 150 ग्रा. ब्राउन प्याज, 300 ग्रा. देसी घी, 5 ग्रा. दालचीनी, 5 ग्रा. इलायची, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. पीला मिर्च पाउडर, 5 ग्रा. लाल मिर्च पाउडर, 250 ग्रा. दही, 10 ग्रा. मिंट, 10 ग्रा. बारीक कटा

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 01:12 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 01:12 PM (IST)
सोयाचाप बिरयानी

4 व्यक्तियों के लिए

सामग्री

350 ग्रा. सोया चाप, 1 किलो बासमती चावल, 150 ग्रा. ब्राउन प्याज, 300 ग्रा. देसी घी, 5 ग्रा. दालचीनी, 5 ग्रा. इलायची, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. शाही जीरा, 5 ग्रा. पीला मिर्च पाउडर, 5 ग्रा. लाल मिर्च पाउडर, 250 ग्रा. दही, 10 ग्रा. मिंट, 10 ग्रा. बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 25 मिली. नींबू का रस, 25 ग्रा. अदरक-लहसुन का पेस्ट, 20 ग्रा. कटी हरी मिर्च, 1 ग्रा. केसर

विधि

1. हांडी में तेल गर्म कर शाही जीरा, दालचीनी और इलायची पाउडर डाल कर चलाएं। उसमें सोया चाप डाल कर पांच मिनट तक चलाएं। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल कर फ्राई करें। दही मिलाकर लगातार चलाते रहें। उसमें पीला और लाल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती, मिंट की पत्तियां, स्वादानुसार नमक और कटी हुई हरी मिर्च डालें।

2. चावल से 4 गुना ज्यादा पानी गर्म करें। उसके उबलने पर उसमें दालचीनी पाउडर, इलायची पाउडर, हलका सा नमक और चावल डाल कर पकने दें।

3. पैन की तली पर सोया चाप झोल बिछाएं। उस पर चावल की डबल लेयर रख कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ धनिया और मिंट की पत्तियां डालें। उसके बाद केसर, नींबू का रस और ब्राउन प्याज डालें।

4. हांडी को सिल्वर फॉइल से अच्छी तरह ढक दें। 15 मिनट तक पकने दें।

5. सोया चाप बिरयानी को रायते और मिर्च के सालन के साथ सर्व करें।

शेफ सोनू नेगी

chat bot
आपका साथी