अपनाएं लाइट मेकअप, न अपनाएं व्हाइट मेकअप बेस

यह सच है कि मेकअप खूबसूरती को दोगुना कर देता है। लेकिन मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब वह नैचरल लगे। यहां मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्ता बता रही हैं मेकअप की कुछ बारीकियों को जिससे चेहरा एकदम नैचरल लगेगा।

By Edited By: Publish:Wed, 01 Aug 2012 12:54 AM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2012 12:54 AM (IST)
अपनाएं लाइट मेकअप, न अपनाएं व्हाइट मेकअप बेस

मेकअप में बेस का अहम रोल होता है। चेहरा साफ चमकदार और गोरा दिखाने के चक्कर में अकसर स्त्रियां अपने स्किन टोन से एक शेड हलका बेस चुन लेती हैं। दरअसल, बेस हमेशा स्किन टोन से एक शेड गहरा लेना चाहिए ताकि चेहरे के फीचर्स उभर कर सामने आएं। जब बेस व्हाइट होगा तो शेष मेकअप आप सोच ही सकती हैं कैसा लगेगा। इसलिए मेकअप करते समय अपनी स्किन टोन का विशेष ध्यान रखें।

जैक्लिन फार्नाडिस अपनाएं

बाल: जैक्लिन पर यह स्टाइल काफी सूट कर रही है। उनकी तरह हेयरस्टाइल बनाने के लिए हथेलियों पर सीरम की कुछ बूंदें लेकर सारे बालों पर फेरें। फिर बालों को पीछे की तरफ कोंब करके एक कान से दूसरे तक बालों का सेक्शन लेकर क्राउन एरिया से थोडा नीचे की तरफ बालों को आगे की तरफ प्रेस करते हुए क्लचर लगाएं। शेष बालों को कोंब करके सेट करें और खुला छोड दें।

चेहरा: जैक्लिन इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने बहुत ही चतुराई से मेकअप किया है। मेकअप नैचरल लगे इसके लिए पहले प्राइमर लगाया और फिर स्किन टोन से एक शेड गहरा बेस लगाया। ब्लेंडिंग भी अच्छी तरह से की है। इस लुक को पाने के लिए नैचरल पिंक ब्लशर से गालों को उभारें।

आंखें: ऊपरी पलकों पर सिल्वर ग्रे शेड का शैडो लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। फिर ब्लैक आई लाइनर से नीचे व ऊपर की बरौनियों पर पतली रेखा खींचें। ब्लैक आइब्रो पेंसिल से भौहों को हाइलाइट करें। वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा का दो कोट लगाएं।

होंठ: क्रीम बेस्ड नैचरल पिंक लिपस्टिक से होंठों को हाइलाइट किया है।

सुजैन न अपनाएं

बाल बालों में वॉल्यूम कम होने के कारण सुजैन पर यह हेयरस्टाइल सूट नहीं कर रही है। बडे रोलर्स लगाकर अगर वह बालों को थोडा बाउंसी इफेक्ट देतीं तो उन पर ज्यादा सूट करता।

चेहरा: सुजैन खुद बहुत गोरी हैं और उन्होंने अपनी रंगत से एक शेड हलका बेस चुना है। इस कारण चेहरा ही चेहरा नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि एक बार में सारा बेस लगा लिया है। ध्यान से देखें तो मेकअप की परत के कारण चेहरे पर धारियां तक नजर आ रही हैं। इस लुक में वह काफी उम्रदराज नजर आ रही हैं।

आंखें: व्हाइट बेस पर मोटा आइलाइनर उनकी आंखों को छोटा शो कर रहा है। बेस इतना गाढा और व्हाइट है कि आइब्रोज नजर नहीं आ रही हैं। उन्हें डार्क ब्लैक आइब्रो पेंसिल से भौहों को हाइलाइट करना चाहिए।

होंठ: क्रिमसन रेड शेड की लिपस्टिक उनके बोल्ड आइमेकअप के साथ सूट नहीं कर रही है।

जरूरी बात

हमेशा लिप लाइन बनाना जरूरी नहीं होता। लाइनर लगाने से होंठों की सही शेप पता चलती है। इसके जरिये उन्हें छोटा-बडा दिखाया जा सकता है। अगर नैचरल मेकअप करना चाहती हैं तो लिपलाइन की जरूरत नहीं होगी। होंठों को सॉफ्ट लुक देने के लिए लिपस्टिक सीधे होंठों पर लगा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी