किस्मत-मेहनत दोनों जरूरी: आयुष्मान खुराना

फिल्म विक्की डोनर से रातोरात चर्चा में आए अभिनेता आयुष्मान खुराना इस समय कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। प्रस्तुत हैं उनसे 12 सवाल..

By Edited By: Publish:Fri, 01 Mar 2013 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2013 11:32 AM (IST)
किस्मत-मेहनत दोनों जरूरी: आयुष्मान खुराना

1. आज आप जहां हैं, उसे मेहनत का फल मानते हैं या किस्मत..?

मैं तो दोनों को अहम मानता हूं। अगर किस्मत आपके साथ नहीं है तो मेहनत भी कुछ नहीं कर सकती। हां, हम मेहनत करें और किस्मत भी साथ दे, तो सफलता मिलते देर नहीं लगेगी।

2. आपके करियर का टर्निग पॉइंट?

जाहिर है विक्की डोनर का ही नाम लूंगा। मैं पहले भी बहुत कुछ करता था, लेकिन जितना नाम इस फिल्म से मिला, किसी से नहीं।

3. क्या आप बचपन से ही ऐक्टर बनना चाहते थे?

चाहता तो था, क्योंकि इंडिया में क्रिकेट और फिल्म को काफी लोग पसंद करते हैं। मैं भी इन दोनों का दीवाना था। क्रिकेट खेला, पत्रकार बना, रेडियो से जुडा, थियेटर किया उसके बाद फिल्मों में आया।

4. अभिनय की दुनिया में नहीं होते, तो कहां होते?

निश्चित ही पत्रकार होता या रेडियो से जुडा होता या फिर थियेटर की दुनिया में होता।

5. आप अंधविश्वासी हैं?

मैं तो नहीं था, लेकिन पिताजी को इस पर यकीन है और उनके कहे के हिसाब से मैंने अपने नाम का अक्षर बदला, तो इस लिहाज से मैं अंधविश्वासी हूं।

6. आपको धर्म में यकीन है?

है, लेकिन मैं कभी मंदिर नहीं जाता। मैं इंसानियत में अधिक यकीन रखता हूं। आदमी का इंसान होना सबसे जरूरी है।

7. ईश्वर को लेकर कभी मन में नेगेटिव भाव आए?

कभी नहीं आए। दरअसल यह इंसान के मन में तब आता है, जब उसे कुछ हासिल नहीं होता। मुझे तो जब जो चाहा मिलता गया तो ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ।

8. सफलता पाने के लिए जरूरी क्या है?

मानसिक संतुलन बहुत जरूरी है। आप संतुलित होंगे, तो खुश रहेंगे। अगर खुश नहीं होंगे तो सफलता जैसी कोई बात आपके साथ नहीं होगी।

9. आपकी नजर में जिंदगी क्या है?

सही संतुलन के साथ जीना ही जिंदगी है। हम कोई भी काम करें, उसमें संतुलन के साथ पैशन भी हो तो जिंदगी जिंदगी जैसी लगती है।

10 ..और प्यार?

प्यार सही में दोस्ती का दूसरा नाम है। अगर प्यार करने वाला दोस्त नहीं है तो मेरी समझ से वह प्रेमी कहलाने लायक नहीं है।

11. आपका सपना?

यही कि ढेर सारी अच्छी फिल्में करूं। उनमें गायकी करूं और हर काम के साथ अच्छा कलाकार बनूं। अच्छा काम ही अच्छा नाम देता है।

12 आपके पसंदीदा हीरो-हीरोइनें?

अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मेरे पसंदीदा कलाकार हैं। पुराने कलाकारों में मैं दिलीप कुमार और नूतन को पसंद करता हूं।

रतन

chat bot
आपका साथी