..तो मैं एयरफोर्स में होता

डांस के बादशाह रेमो डिसूजा पहले डांस फिर कोरियोग्राफर और अब फिल्म निर्देशक बन चुके हैं। उनकी फिल्म एबीसीडी को लोगों ने काफी पसंद किया। रेमो का कहना है कि अगर वह इस फील्ड में न होते तो एयरफोर्स में होते। कुछ सवाल रेमो से..

By Edited By: Publish:Wed, 01 May 2013 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 01 May 2013 12:48 AM (IST)
..तो मैं एयरफोर्स में होता

1. जहां हैं, उसे मेहनत का फल मानते हैं या किस्मत का?

किसी इंसान को महान बनाने में इन दोनों की बडी भूमिका होती है। दोनों का साथ होना जरूरी है। एक के होने से बात नहीं बनेगी।

2. आपके करियर का टर्निग पॉइंट?

टीवी शो डांस इंडिया डांस। इसी ने मुझे लोगों के बीच पहचान दी। उसी पहचान ने मुझे आगे बढने का रास्ता दिया। आज मैं जो भी हूं, उसी की वजह से हूं।

3. आप बचपन से ही डांस की दुनिया में आना चाहते थे?

जी हां, जब मैं 14 साल का था तब पहली बार माइकल जैक्सन को देखा था। मैं बारहवीं का एग्जाम देने वाला था, नहीं दिया और डांस के प्रति समर्पित हो गया।

4. आप डांस की दुनिया में नहीं होते तो कहां होते?

निश्चित ही एयरफोर्स में होता। मेरे पिताजी एयरफोर्स में थे और उनकी इच्छा थी कि मैं भी इसी को जॉइन करूं।

5. आप अंधविश्वासी हैं?

नहीं, मैं दिल की सुनता हूं और उसी पर अमल करता हूं। मेरी समझ से ऐसा होना ठीक नहीं।

6. आपको धर्म में यकीन है?

बहुत। मैं हर धर्म को मानता हूं। मैं था ब्राह्मण, लेकिन बाद में हमने ईसाई धर्म को अपना लिया। मेरा मानना है कि पावर एक ही है जो इस कायनात को चला रही है।

7. ईश्वर को लेकर कभी मन में नेगेटिव भाव आए?

एक बार.., मैं एक प्रतियोगिता में भाग लेने गया था और काले होने की वजह से मुझे नहीं चुना गया था, तब गुस्सा आया था कि गॉड ने मुझे गोरा क्यों नहीं बनाया? लेकिन मैं अपने काले रंग से खुश हूं। वो महमूद साहब ने कहा है न कि हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं..। दिल वाला होना बहुत जरूरी है।

8. सफलता पाने के लिए क्या जरूरी है?

ईमानदारी बहुत जरूरी है। आप अपने प्रति, दूसरों के प्रति ईमानदार होंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

9. आपकी नजर में जिंदगी क्या है?

जिंदगी एक खिलौना है। हम उस खिलौने की तरह तमाशा उम्र भर करते हैं। उसकी डोर गॉड के हाथ में होती है। वही हमारे अंदर संगीत भरता है और हम उसी संगीत पर नाचते रहते हैं।

10. आपकी नजर में प्यार क्या है?

मेरी नजर में प्यार गॉड है। अगर आपका प्यार सच्चा है और पाक हैं तो फिर आपके पास सब कुछ होगा।

11. आपका सपना?

अपने चाहने वालों के लिए मैं कुछ ऐसा कर जाऊं कि वे मुझे गुजरने के बाद भी याद रखें।

12. आपके पसंदीदा हीरो-हीरोइनें?

मेरे पसंदीदा अभिनेता धर्मेद्र और अभिनेत्री सायरा बानो हैं। ये दोनों ही मुझे बेहद हैंडसम लगते थे। आज के कलाकारों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन काफी प्रभावशाली स्टार हैं।

13. बी टाउन का बेस्ट डांसर किसे मानते हैं?

रितिक रोशन और माधुरी दीक्षित।

14. पसंदीदा हिंदी फिल्में?

नवरंग, झनक-झनक पायल बाजे, जल बिन मछली नृत्य बिन बिजली।

15. आपके नए प्रोजेक्ट्स?

आजकल मैं ऐक्शन फिल्म की तैयारी में जुटा हूं। उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। हीरोइन और कुछ अन्य कलाकारों के लिए सोच रहा हूं।

रतन

chat bot
आपका साथी