वर्कप्लेस बैग्स

प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने में बैग की विशेष भूमिका है। विभिन्न सेक्टर्स के पुरुषों को अपनी ज़रूरत के हिसाब से ही इसका चयन करना चाहिए। इन दिनों क्लासिक ब्रीफकेस, क्रॉस बॉडी वर्क, स्लिंग आदि बैग्स का चलन ज़ोरों पर हैं। इस बारे में जानकारी दे रही है सखी।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Feb 2015 02:44 PM (IST) Updated:Fri, 20 Feb 2015 02:44 PM (IST)
वर्कप्लेस  बैग्स
प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने में बैग की विशेष भूमिका है। विभिन्न सेक्टर्स के पुरुषों को अपनी जरूरत के हिसाब से ही इसका चयन करना चाहिए। इन दिनों क्लासिक ब्रीफकेस, क्रॉस बॉडी वर्क, स्लिंग आदि बैग्स का चलन जोरों पर हैं। इस बारे में जानकारी दे रही है सखी। ये हैं ट्रेंड में क्लासिक ब्रीफकेस डिटैचेबल शोल्डर स्ट्रैप और टॉप हैंडल वाले इस बैग में लैपटॉप व जरूरी डॉक्यूमेंट्स कैरी करने की भरपूर जगह होती है। यह फाइनेंशियल, लीगल, सेल्स जैसे सेक्टर्स में कार्यरत पुरुषों के लिए परफेक्ट है। क्रॉस बॉडी वर्क बैग इसका आकार क्लासिक ब्रीफकेस जितना और लुक थोडा सॉफ्ट व ट्रेंडी होता है। यह बैग डिजाइन, आइटी जैसे सेक्टर्स में कार्यरत पुरुषों के लिए बेहतरीन विकल्प है। स्लिंग बैग जिन पुरुषों को लैपटॉप और फाइल्स नहीं कैरी करनी होतीं, उनके लिए ये बैग्स मुफीद रहते हैं। इनका आकार सामान्य वर्क बैग्स के आकार का दो तिहाई होता है। इनमें आइपैड, फोन, सनग्लासेज, करंसी नोट आदि रखने की जगह होती है। ब्रीफकेस कम टू डे ट्रैवलर बैग आजकल कई सेक्टर्स में कार्यरत लोगों को व्यावसायिक काम के चलते ट्रैवल करने की जरूरत होती है। ऐसे में व्हील्ड ब्रीफकेस कम टू डे ट्रैवलर बैग उनकी जरूरत को पूरा करता है। इसे आम दिनों में ब्रीफकेस की तरह और यात्रा की जरूरत पडऩे पर ट्रैवल बैग की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दो दिन के हिसाब से सामान रखकर ले जाया जा सकता है। कलर व मटीरियल वेजटेबल टैंड लेदर से बने बैग्स काफी चलन में हैं। रंगों में ब्लैक, ब्राउन और टैन आदि को पसंद किया जा रहा है। (हाईडिजाइन के प्रेसिडेंट दिलीप कपूर से प्राप्त इनपुट्स के आधार पर)
chat bot
आपका साथी