कॉम्बिनेशंस जो संवारें आपका विंटर लुक

कोट और बूट के बिना विंटर फैशन अधूरा है। इन्हें सही तरह से कंबाइन कर अपने लुक को बेहतर बनाया जा सकता है। वहीं इनका गलत कॉम्बिनेशन आपकी कमियों को छुपाने की जगह उन्हें उभार सकता है। इस बारे में जानकारी दे रही हैं फैशन डिजाइनर दिव्या एन.।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Nov 2014 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 03 Nov 2014 03:29 PM (IST)
कॉम्बिनेशंस जो संवारें आपका विंटर लुक

ट्रेंडी कोट्स

फर कोट: इस साल कई अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक्स में इस प्रकार के कोट्स का जलवा दिखा। रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर्स की स्ट्रीक्स वाले फॉ फर कोट इस सीजन चलन में रहेंगे।

एक्स्ट्रा लॉन्ग ओवरकोट: मेंस जैकेट से प्रेरित ये कोट मिड काफ लेवेल के होते हैं। इन्हें फेमिनिन लुक लाने के लिए न्यूट्रल कलर्ड पंप्स के साथ और मैस्क्युलिन लुक लाने के लिए ब्रोग्स के साथ कंबाइन करें।

स्लॉकी कोट: ये ओवरसाइज्ड कोट लग्जरी और एलिगेंस के प्रतीक हैं। इस तरह के लुक के साथ एक्सेसरीज कम से कम कैरी करें।

पारका कोट : सैटिन, कैशमियर जैसे मटेरियल्स से बने इन कोट्स के निर्माण में सॉफ्ट क्विल्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये सर्दी के मौसम में हमें बर्फीली हवा से बचाते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। ट्रेंच कोट्स: रोमैंटिक डे लुक क्रिएट करने के लिए इन कोट्स को चुनें। इन्हें शॉर्ट ड्रेसेज और एंकल लेंथ बूट्स के साथ कंबाइन करें। साथ ही आप ट्रेंच कोट्स को ब्लैक लेदर पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ भी कंबाइन कर सकती हैं। इस सीजन पेस्टल कलर्स के ट्रेंच कोट्स चलन में रहेंगे।

एनोरक कोट्स: ये ट्रांस सीजनल कोट होते हैं। लाइटवेट और ब्रीदेबल फैब्रिक से बने होते हैं। इन्हें हलकी सर्दी के मौसम में पहना जा सकता है।

कलर्स

इस सीजन खाकी, लाल, ब्ल्यू, ब्लैक, ग्रे, बेज जैसे रंगों के कोट्स का चलन रहेगा।

स्टाइलिश बूट्स

काफ लेंथ बूट्स: कम लंबाई और कम वजन वाली स्त्रियों पर ये बूट्स बख्ाूबी फबते हैं। बॉक्स या प्लैटफॉर्म हील वाले काफ लेंथ बूट्स चुनें।

एंकल लेंथ बूट्स:

इन बूट्स को लगभग सभी िफजीक्स वाली स्त्रियां पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश होने के साथ ही प्रैक्टिकल भी होते हैं। चेन या अन्य फैंसी अटैचमेंट्स वाले एंकल लेंथ बूट्स काफी चलन में हैं।

नी लेंथ बूट्स: अगर आपकी बॉडी पीयर शेप्ड है तो नी लेंथ बूट्स आपके लिए सर्वोत्तम हैं। इन्हें पहनने से आपके पैर स्लिम नजर आएंगे। इन्हें नी लेंथ स्कर्ट या ड्रेस के साथ कंबाइन करें।

ओवर दि नी बूट्स:

लंबी और स्लिम स्त्रियां ये बूट्स पहन सकती हैं। ये बेहद सेंसुअस लुक देते हैं। अन्य किसी भी फिजीक वाली स्त्रियों को ये बूट्स नहीं पहनने चाहिए।

हील का चयन पेंसिल हील की अपेक्षा ब्लॉक और वेज हील वाले बूट्स ज्यादा सुविधाजनक होते हैं।

खास कॉम्बिनेशंस

विंटर ड्रेस के ऊपर पहना गया ट्रेंच कोट -डीप ब्राउन कलर के एंकल लेंथ बूट्स स्लॉकी कोट- डबल कलर के नी लेंथ बूट्स लॉन्ग टेलर्ड क ोट- ब्लैक लेदर एंकल लेंथ बूट्स

जैसा बॉडी टाइप वैसा कोट

कम वजन, कम लंबाई वाली स्त्रियां- नी लेंथ से कुछ इंच नीचे तक की लंबाई वाला कोट फिटेड बेल्ट के साथ पहनें। यह आपकी बॉडी के क‌र्व्स को उभारेगा और वॉल्यूम ऐड करेगा।

लंबी स्त्रियां- कलर ब्लॉकिंग या दो रंगों वाले मिड लेंथ कोट पहनें।

एपल शेप्ड िफजीक वाली स्त्रियां- असिमिट्रिकल डिटेलिंग वाले कोट का चयन करें।

प्लस साइज वाली स्त्रियां- ट्रेंडी वर्टिकल डिटेलिंग वाले फिटेड कोट ठीक रहेंगे। आरग्लास फिजीक वाली स्त्रियां- क्लासी स्टाइल वाला कोट आप पर फबेगा।

पीयर शेप्ड फिजीक वाली स्त्रियां- कॉलर डिटेलिंग वाले सॉफ्ट मटेरियल से बने नी लेंथ कोट आपके लिए ठीक हैं। कर्वी बॉडी वाली स्त्रियां- रैप कोट आप पर अच्छा लगेगा।

प्रस्तुति: ज्योति द्विवेदी

chat bot
आपका साथी