बन्ने राजा का शाही अंदाज, रोशन रहे बन्नी का श्रृंगार

आभूषण सिर्फ स्त्रियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी आकर्षित करते हैं। मेल एक्सेसरीज का चलन भारतीय समाज में सदियों से रहा है। शादी-ब्याह के इस अवसर पर बन्ने राजा के लिए किस तरह की एक्सेसरीज चलन में हैं आइए जानें ।

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 01:31 PM (IST)
बन्ने राजा का शाही अंदाज, रोशन रहे बन्नी का श्रृंगार

आभूषण सिर्फ स्त्रियों को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी आकर्षित करते हैं। मेल एक्सेसरीज का चलन भारतीय समाज में सदियों से रहा है। शादी-ब्याह के इस अवसर पर बन्ने राजा के लिए किस तरह की एक्सेसरीज चलन में हैं आइए जानें ।

बन्ने की पगडी की सजावट कलगी के बिना अधूरी है और कुंदन की बनी कलगी बढाएगी इसकी शान।

गोल्ड और प्लेटिनम से बने और हीरों से जडे इस गुलबंद हार को बडी बारीकी से डिजाइन किया गया है।

शेरवानी, कोट और कुर्तों में कफलिंग्स का चलन बहुत पुराना है। कुंदन के बने ये कफलिंग्स आपको जरूर आकर्षित करेंगे।

मोतियों और कुंदन से बना हार बन्ने की शान और शेरवानी के लुक, दोनों को बढाने के लिए काफी है।

शाही घरानों से निकलकर ब्रोच का फैशन अब क्लासिक और फॉर्मल लुक की शान बढा रहा है।

रोशन रहे बन्नी का श्रृंगार

आभूषणों की जगमगाहट से दुलहन का श्रृंगार और भी खिल उठता है। शादी-ब्याह के अवसर पर गहनों की डिजाइन को भी दुलहन की पसंद के अनुसार ही बनाया जाता है। शादी के मौसम में पारंपरिक मेटल और आधुनिक डिजाइन वाले गहनों को बनाएं इस ख्ाास अवसर का साझीदार।

कुंदन से बना यह जडाऊ हार आपके महत्वपूर्ण दिन को बना देगा और भी ख्ाास।

रजवाडा स्टाइल का यह हार गोल्ड, कुंदन और मोती से मिलकर बना है।

पारंपरिक डिजाइन से अलग यह ब्रेसलेट गोल्ड और हीरे से बने नायाब डिजाइन का नमूना है।

नथ न सिर्फ बन्नी की सुंदरता बढाती है, बल्कि इसे मान-सम्मान का प्रतीक भी माना जाता है।

कंगन की डिजाइन वाला यह ब्रेसलेट बना है गोल्ड और कुंदन से, जिस पर लगा पन्ना इसे और भी नायाब बना रहा है।

प्रस्तुति: वंदना यादव

इनपुट्स: सांची सिंह, ज्यूलरी डिजाइनर

chat bot
आपका साथी