ट्राइबल ज्यूलरी

आजकल ट्राइबल ज्यूलरी की काफी डिमांड है। फ्यूजन टच देने के लिए इस ज्यूलरी को कॉकटेल गाउन या इंडो-वेस्टर्न परिधानों के साथ पेयर किया जा सकता है।

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 03:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 03:45 PM (IST)
ट्राइबल ज्यूलरी

ज्यूलरी

आजकल ट्राइबल ज्यूलरी की काफी डिमांड है। फ्यूजन टच देने के लिए इस ज्यूलरी को कॉकटेल गाउन या इंडो-वेस्टर्न परिधानों के साथ पेयर किया जा सकता है। यंगस्टर्स खासतौर पर ट्राइबल डिजाइन वाले नेकपीसेज ट्राई कर रहे हैं।

चेहरे को संवारें बिंदास अंदाज में

चेहरे के शेप के अनुसार ही ज्यूलरी का चयन करना चाहिए। फेसकट के अनुसार कैसे चुनें गहनें, जानें।

लॉन्ग फेस

इस फेसकट पर लेयर्ड और लंबे नेकपीस ट्राई करें। अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए लंबी ट्राइबल थ्रेड माला पहनें।

स्क्वेयर फेस

इस फेस को पतला दिखाने के लिए कर्व नेकपीस और प्रिंसेज ट्राइबल नेकपीस सिलेक्ट करें।

हार्ट शेप फेस

ट्राईएंगल और हूप्स इयररिंग्स इस फेसकट वालों के लिए बेस्ट रहेंगे। इन पर कॉलर बोंस तक के शॉर्ट नेकपीसेज अच्छे लगेंगे। ऐसे चेहरे पर लंबे नेकपीसेज अवॉइड करना ठीक होगा।

ओवल फेस

इस तरह के चेहरे पर ढेरों एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। ग्लिटर नोज स्टड और राउंड ट्राइबल इयररिंग्स ऐसे चेहरे पर पूरी तरह से फिट दिखेंगे। इन्हें ट्राई करके आप दिख सकती हैं स्टाइलिश।

सखी फैशन डेस्क

(इनपुट्स : ज्यूलरी डिजाइनर प्रीतेश गोयल)

chat bot
आपका साथी