ट्रेंड 2016

इस सीजन इनरवेयर्स के डिजाइंस में नए कॉन्सेप्ट्स देखने को मिलेंगे। जहां 80 के दशक के विंटेज कलेक्शन की वापसी होगी, वहीं पॉप कलर्स की बहार भी रहेगी।

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 12:54 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 12:54 PM (IST)
ट्रेंड 2016
आधुनिक स्त्री फैशन के प्रति काफी जागरूक हो गई है। वह फैशन में किसी से भी पिछडऩा नहीं चाहती, इसलिए इस बारे में खुद को हमेशा अपडेट रखना चाहती है, फिर चाहे बात इनरवेयर्स की ही क्यों न हो। सखी बता रही है 2016 के हॉट ट्रेंड के बारे में। फेयरी टेल कलेक्शन हर लडकी खूबसूरत दिखना चाहती है और परी सरीखी दिखने की ख्वाहिश रखती है। उसकी इसी ख्वाहिश का ख्याल रखते हुए इस बार बाजार में फेयरी टेल कलेक्शन उतारा गया है, जिसकी प्रेरणा डिज्ऩीलैंड प्रिंसेज सिंड्रैला से ली गई है। इस कलेक्शन में सॉफ्ट फैब्रिक जैसे सिल्क, सैटिन का इस्तेमाल किया गया है। परी के पंखों की जगह इसमें फ्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है। विंटेज कलेक्शन 1980 के दशक केहाइ वेस्ट इनरवेयर को एक बार फिर डिजाइनर्स ने स्पोर्टी लुक में उतारा है। इसमें स्टॉकिंग्स और स्टाइलिश कमरबंद का इस्तेमाल किया गया है। यह इस साल का सबसे हिट कलेक्शन है। ऑर्गेनिक आज सभी प्रकृति की ओर लौट रहे हैं। इनरवेयर में भी ऑर्गेनिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये ब्रीदिंग फैब्रिक होता है, जो स्किन के अनुकूल होता है और इससे किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होती। हार्नेस ब्रा हार्नेस का इस्तेमाल इनरवेयर को टाइट रखने के लिए किया जाता है लेकिन इसके कूल लुक के कारण इसे खासा पसंद किया जाता है। इसे ढीले टैंक टॉप के साथ पहना जा सकता है। पॉप कलर्स हर साल डिजाइनर्स कुछ खास कलर्स को ट्रेंड करते हैं। इस साल कैंडी कलर्स, चटख गुलाबी, इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे सेंसुअल कलर्स इनरवेयर्स की शान बढाएंगे। इनमें पोल्का और जेब्रा प्रिंट्स काफी हिट रहेंगे। सखी फीचर्स (प्रिस्टिशिया के प्रवक्ता से बातचीत पर )
chat bot
आपका साथी