स्टाइलिश हैंडबैग्स

क्या आप पार्टी, ऑफिस या फिर डेटिंग पर हर जगह एक ही हैंडबैग कैरी करती हैं? अगर हां, तो बोरिंग लुक से बचने और पर्सनैलिटी को ग्लैमरस बनाने के लिए स्मार्ट शेप के मैचिंग हैंडबैग कैरी करना न भूलें। अलग-अलग हैंडबैग्स पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Jan 2016 03:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2016 03:37 PM (IST)
स्टाइलिश हैंडबैग्स

क्या आप पार्टी, ऑफिस या फिर डेटिंग पर हर जगह एक ही हैंडबैग कैरी करती हैं? अगर हां, तो बोरिंग लुक से बचने और पर्सनैलिटी को ग्लैमरस बनाने के लिए स्मार्ट शेप के मैचिंग हैंडबैग कैरी करना न भूलें। अलग-अलग हैंडबैग्स पर्सनैलिटी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी हैं। फैशन एक्सपर्ट मीनाक्षी खण्डेलवाल बता रही हैं कि इवेंट या पार्टी में कैसे हैंडबैग का चयन करें।

क्लच: क्लच को आप साडी, लहंगा, गाउन या वनपीस के साथ कैरी कर सकती हंै। इन आउटफिट्स पर क्लच के साथ आप पार्टी में बहुत हॉट लगेंगी। मार्केट में यह गोल्डन, जूट और वेल्वेट आदि फैब्रिक में मौजूद हैं।

पोटली बैग: पोटली बैग साडी या अनारकली सूट के लिए परफेक्ट मैच हैं। शादी, पार्टी या किसी इवेंट में आप ट्रडिशनल डे्रस के साथ इसे कैरी करें। पोटली बैग को कलाई पर लटका कर रखने का स्टाइल आप की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा।

टोट या स्ंिलग बैग: ऑफिस या शॉपिंग के लिए यह हैंडबैग आपकी पर्सनैलिटी को ग्लैमरस बना देंगे। स्ंिलग बैग को रेन या पूल पार्टी में कैरी करना न भूलें। टोट बैग को आप ऑफिस यूज के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इंडो-वेस्टर्न पर्स : ग्लैमरस लुक देने के लिए इंडो-वेस्टर्न को आप कॉकटेल या पब पार्टी के लिए कैरी करें। इस पर्स को लेकर आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।

होबो बैग : आउटिंग के लिए होबो का क्लासिक कलेक्शन आजकल ट्रेंड में है। पिकनिक पर जाना हो या दोस्तों के साथ आउटिंग पर, इस बैग को ले जाना बिलकुल न भूलें।

सखी फैशन डेस्क

chat bot
आपका साथी