स्टाइल स्टेटमेंट स्वेटशर्ट

स्टाइलिश दिखने के लिए यूं तो गर्मियों का मौसम बेहतर होता है लेकिन इस बार सर्दी में भी अपने फैशनेबल मिजाज को बरकरार रख सकते हैं। इसके लिए स्वेटशट्र्स को बनाएं अपने वॉर्डरोब का हिस्सा।

By Edited By: Publish:Fri, 27 Jan 2017 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 03:02 PM (IST)
स्टाइल स्टेटमेंट स्वेटशर्ट
टीशर्ट का ट्रेंड हमेशा बना रहता है। कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ये स्टाइलिश भी होते हैं। एक वक्त था, जब स्वेटशर्ट को घर की चारदीवारी में नाइट वेयर के रूप में पहना जाता था लेकिन समय के साथ ये स्टाइलिश बन गए हैं, जिसे सलेब्रिटीज अकसर पहने हुए देखे जाते हैं। स्वेटशर्ट की खासियत है कि इसे पहनने के बाद वुलेन की लेयरिंग करने की जरूरत भी नहीं रह जाती। सलेब्रिटीज की पहली पसंद सर्दियों में हर किसी की समस्या होती है कि क्या पहना जाए, जिससे ठंड भी चली जाए और स्टाइलिश भी लगें। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन स्वेटशट्र्स हैं। इनकी खास बात है कि ये ठंड से तो बचाते ही हैं, इनका ट्रेंड भी हमेशा बना रहता है। इसमें स्टाइलिश दिखने के साथ-साथकंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं। प्रिंट हैं खास स्वेटशर्ट आज कई डिजाइंस में मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें गर्ल्स स्वटेशर्ट में कार्टून, एनिमल प्रिंट और फ्लॉवर प्रिंट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। बॉयज स्वेटशर्ट में हुडी स्टाइल खासा पसंद किया जाता है जबकि मिडिल एज के लोग जिपर स्टाइल स्वेटशट्र्स को खासा पसंद करते हैं। स्वेटशर्ट की खासियत है कि आप इसे कॉलेज से लेकर जिम ड्रेस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
chat bot
आपका साथी