पैशन है नया फैशन

आज का यूथ मल्टी टैलेंटेड है। वह एक बार में कई चीज़ों में अपनी मौज़ूदगी दर्ज करवा पाने में सक्षम है। वह तमाम प्रेशर्स में खुद को न बांध कर अपनी स्वतंत्र उड़ान के लिए हमेशा तैयार रहता है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Nov 2016 12:17 PM (IST) Updated:Tue, 22 Nov 2016 12:17 PM (IST)
पैशन है नया फैशन
हले इंजीनियरिंग, मेडिकल, टीचिंग, मैनेजमेंट, बैंकिंग सेक्टर आदि ट्रडिशनल फील्ड्स में ही लोग अपना करियर तलाशते थे पर अब यंगस्टर्स इनके साथ ही अपने पैशन को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। इनमें से एक, ट्रैवल जर्नलिज्म भी बेहद रोचक करियर ऑप्शन है। ट्रैवल जर्नलिस्ट घूमने का शौक हो और लिखने की शानदार शैली तो इस फील्ड में लक आजमाया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप नई जगहों पर भ्रमण करने से घबराते न हों और आपका अंदाज-ए-बयां नायाब हो। मेहनत से न घबराने वालों को ही इस क्षेत्र में अपनी जगह बनाने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है शुरुआत में सैलरी बहुत ज्यादा न मिले पर सेल्फ पब्लिसिटी कर अपनी जगह बनाई जा सकती है, इसके लिए ट्रैवल मैगजींस में अपने आर्टिकल्स भेजें। जहां के बारे में लिख रहे हों, उस जगह को भली-भांति जान लें, उसके इतिहास से लेकर आज तक से दोस्ती कर लें और कुछ भी ऐसी बातें निकाल लाएं जो बिलकुल अनोखीहों। लिखने के साथ ही फोटो ग्राफी का शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है। इससे आपको फोटोज के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पडेगा। डीडी फिचर्स
chat bot
आपका साथी