ग्लैमरस वी-डे लुक्स

क्या आप अपने वैलेंटाइन डे को अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं? अगर हां तो सखी से जानिए 5 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स, जिनसे आपका दिन बन जाएगा यादगार।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 06:53 PM (IST)
ग्लैमरस वी-डे लुक्स
मेकअप : इस लुक के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। किसी लाइट क्रीम से टचअप करें। ध्यान रखें कि क्रीम को चेहरे में ब्लेंड करना बेहद जरूरी है। इसके लिए क्रीम को चेहरे पर डॉट्स लगाकर अप्लाई करें। होंठों पर जरूरत हो तो लिप बाम लगाकर सील करें। वैसे वैसलीन भी लगाई जा सकती है। हेयरस्टाइल : बीयर्ड की हलकी ट्रिमिंग की गई है। सिर पर हैट और स्पेक्स से ट्रेंडी और इंटेलेक्चुअल लुक देने की कोशिश की गई है। मेकअप : आईब्रोज को आई-पेंसिल की मदद से बोल्ड लुक दिया गया है। आंखों की शेप को डिफाइन करता पतला लाइनर लगाया है और लैशेज को मस्कारा के कोट्स से लंबा व पतला किया गया है। दिन के हिसाब से लिप्स व चीक्स पर लिप एंड चीक स्टेन प्रोडक्ट लगाया है। यह जेल फॉर्म में होता है और लाइट व नैचरल लुक देता है। हेयरस्टाइल : बालों को वॉश कर ब्लो ड्रायर से वेवी लुक दिया गया है, जो परफेक्ट डे लुक है। मेकअप : बेस्ट फ्रेंड के साथ लंच पर जाने के लिए यह परफेक्ट लुक है। मेकअप बहुत लाइट है। चेहरे को साफ कर उस पर क्रीम और फाउंडेशन कोटेड क्रीम लगाने के बाद पीच ब्लशऑन लगाया है। होंठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई है, जबकि आंखों पर ब्लैक लाइनर व वॉटरलाइन पर काजल लगाया गया है। हेयरस्टाइल : ओपन हेयर में ही टॉन्ग किया गया है। प्लेन स्काई ब्लू ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए प्रिटेंड हेड बैंड लगाया है, जिससे ग्लैमरस दिखा जा सकता है। मेकअप : इस लुक के लिए फेसवॉश से चेहरे की क्लीनिंग करने के बाद मॉयस्चराइजर लगाएं। अब मेन्स क्रीम को अच्छी तरह लगाएं। हेयरस्टाइल : साइड से क्रू कट करके स्पाइकस क्रिएट करने के लिए फ्रंट से थोडे से बाल लंबे और बाकीबाल छोटे रखे गए हैं। वेट जेल लगाकर कॉम्ब से बालों के एंड्स को घुमाकर स्ट्रेट किया गया है। बीयर्ड को ट्रिमर से ट्रिम किया गया है। स्टाइलिश दिखने के लिए बांहों पर टैटू भी है।
chat bot
आपका साथी