फैशन जिज्ञासा

सखी के पाठकों की फैशन जिज्ञासाओं पर दे रहे हैं अपने सुझाव। अगले महीने मेरी दोस्त की शादी होने वाली है। शादी में मैं इंडियन और वेस्टर्न का फ्यूज़्ान पहनना चाहती हूं। मेरे लिए क्या बेहतर रहेगा, जिसे मैं आसानी से कैरी भी कर सकूं?

By Edited By: Publish:Fri, 25 Dec 2015 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2015 04:02 PM (IST)
फैशन जिज्ञासा

सखी के पाठकों की फैशन जिज्ञासाओं पर दे रहे हैं अपने सुझाव।

अगले महीने मेरी दोस्त की शादी होने वाली है। शादी में मैं इंडियन और वेस्टर्न का फ्यूज्ान पहनना चाहती हूं। मेरे लिए क्या बेहतर रहेगा, जिसे मैं आसानी से कैरी भी कर सकूं?

प्रतिभा, रायपुर

आप लॉन्ग ब्लाउज्ा के साथ सर्कल स्कर्ट पहन सकती हैं। यह बिना दुपट्टे के भी पहना जा सकता है। आप लेयरिंग भी कर सकती हैं, जिसमें आप दुपट्टे की जगह ट्रडिशनल जैकेट पहन सकती हैं। यह कंटेमपरेरी फील देगा। आप ट्रडिशनल आउटफिट्स की जगह इंडो-वेस्टर्न गाउन भी ट्राई कर सकती हैं, जो इंडियन एंब्रॉयडरी की वजह से इंडियन फील विद कंटमपरेरी ट्विस्ट होगा।मैं इंटीरियर डिज्ााइनिंग की पढाई कर रही हूं। मुझे सर्दियों में भी स्टाइलिश लुक पसंद है, लेकिन लॉन्ग और हेवी जैकेट पसंद नहीं हैं। मैं क्या पहनूं कि ठंड से भी बचूं और स्टाइलिश भी दिखूं?

श्वेता, दिल्ली

आप कॉलेज गोइंग हैं, लिहाज्ाा लेयरिंग कर सकती हैं जो आजकल फैशन में इन है। सिर्फ हेवी जैकेट पहनने से बेहतर है कि दो-तीन लाइट स्वेटर्स डिफरेंट कलर्स के पहनें। इसके साथ स्टाइलिश स्कार्फ ऐड करने से यंग और ट्रेंडी फील आता है। डिजिटल प्रिंटेड स्कार्फ भी इन दिनों फैशन में इन हैं। लाइट लिप ग्लॉस और पिंच ऑफ काजल के साथ सर्दियों के लिए आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा।

मैं सर्दियों में अपने वॉर्डरोब में नए आउटफिट्स ऐड करना चाहती हूं। मैं जानना चाहती हूं कौन-कौन से कलर इन हैं?

नेहा, सहारनपुर

इस बार न्यूड शेड्स विद पिंच ऑफ मरून इन हैं। आप पेस्टल कलर्स जैसे पीच, सी-ग्रीन, लेमन येलो कलर्स के आउटफिट्स भी कैरी कर सकती हैं।

मनोज दुबे

फैशन डिजाइनर

chat bot
आपका साथी