गर्भावस्था में दिखें खूबसूरत

गर्भावस्था के दौरान स्टाइलिश दिखना मुश्किल काम नहीं है। फैशन डिजाइनर अंकिता सचदेव से जानिए मस्ट हैव मैटरनिटी परिधान और उनके कॉम्बिनेशन का तरीका।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jun 2016 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jun 2016 04:39 PM (IST)
गर्भावस्था में दिखें खूबसूरत

गर्भावस्था के दौरान स्टाइलिश दिखना मुश्किल काम नहीं है। जरूरत है तो बस परिधानों के सही चयन और उचित एक्सेसरीज के साथ टीमिंग की। फैशन डिजाइनर अंकिता सचदेव से जानिए मस्ट हैव मैटरनिटी परिधान और उनके कॉम्बिनेशन का तरीका।

गर्भावस्था किसी स्त्री के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है। इस समय कई महत्वपूर्ण बदलाव आते हैं। ऐसे में स्त्रियों को अपने फिगर और ड्रेस को लेकर कई चिंताएं सताने लगती हैं। ड्रेस का चुनाव करते समय कुछ बातों का ख्ायाल रखें और दिखें स्टाइलिश।

क्या न पहनें

-ऐसे परिधान न पहनें जिनमें कंफर्टेबल न महसूस करें।

-ज्यादा एक्सेसरीज कैरी न करें। इससे एलर्जी हो सकती है।

-हील्स न पहनें।

स्टाइलिश लुक के लिए

-अगर वेस्टर्न वेयर पहनने की शौैकीन हैं तो अब मैटरनिटी के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई जींस ही पहनें। इसमें आप कंफर्टेबल महसूस करने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगी।

-वेस्टर्न वेयर में पलाजो सबसे आरामदायक ड्रेस है, जिसे टी-शर्ट या शॉर्ट कुर्ती के साथ टीमअप किया जा सकता है। स्मार्ट लुक के लिए शर्ट या टी-शर्ट के साथ स्टोल या स्कार्फ भी डाल सकती हैं, जो आपको एक बेहतरीन लुक देगा।

-किसी पार्टी में जाना हो तो लॉन्ग या मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं।

-सॉफ्ट कॉटन के लूज टॉप, ए-लाइन या वेस्ट लाइन वाली ड्रेस भी पहन सकती हैं।

-अगर ट्रडिशनल वेयर पहनने का मन हो तो कॉटन की कंफर्टेबल कुर्ती आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी।

-कोबाल्ट ब्लू, पीकॉक ग्रीन, लेमन येलो जैसे वाइब्रेंट कलर्स चुनें।

- ज्यूलरी कम से कम पहनें। छोटे इयरिंग्स, फंकी बैंगल्स, हलकी चेन पहन सकती हैं।

chat bot
आपका साथी