हॉट समर के कूल लुक्स

गर्मियां आपके लिए अपने लुक्स के प्लस पॉइंट्स उभारने का सही वक्त है। जानना चाहते हैं कैसे तो सीजन के हिसाब से कलर्स और पर्सनैलिटी के हिसाब से ड्रेस चूज कीजिए और बनिए स्टाइलिश।

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:26 PM (IST)
हॉट समर के कूल लुक्स

गर्मियां आपके लिए अपने लुक्स के प्लस पॉइंट्स उभारने का सही वक्त है। जानना चाहते हैं कैसे तो सीजन के हिसाब से कलर्स और पर्सनैलिटी के हिसाब से ड्रेस चूज कीजिए और बनिए स्टाइलिश।

हर नए सीजन के साथ डिजाइनर्स फैशन के लिए फोरकास्ट करते हैं। इस साल समर के लिए डिजाइनर्स ने सोबर कलर्स के साथ कलरफुल प्रिंट्स और स्ट्राइप्स को कंबाइन किया है। ड्रेसेज को ऐसे डिजाइन किया गया है कि डे टाइम से लेकर ईवनिंग वेयर के रूप में ये आपके वॉर्डरोब की शोभा बढाएंगे। इस बार नेक लाइन पर हैंडमेड नेकलेस और हेम्लाइन पर खासतौर पर ध्यान दिया गया है।

व्हाइट ड्रेस

मौसम गर्मी का है...। इस मौसम में हलके रंग खासतौर पर व्हाइट बडा खूबसूरत लगता है। इसे ध्यान में रखते हुए व्हाइट पर फ्लोरल के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया है। इसके साथ स्ट्राइप्स में कुछ कलर्स को कंबाइन करके एक फंकी कम कंफर्टेबल लुक देने की कोशिश की गई है।

गाउन

यूं तो ईवनिंग गाउन वेस्टर्न वेयर में नाइट पार्टी की शान हैं लेकिन इस बार गाउन की खूबसूरती को चार-चांद लगाएंगे हैंडमेड नेकलेस।

रफल

रफल इस साल नया ट्रेंड साबित होगा। इसमें रफल्ड और वॉल्यूमियस टॉप, स्कर्ट, ड्रेस और गाउन सबकी पसंद बनेगा। लुक में नयापन लाने के लिए रफल पहना जा सकता है।

एक्सपोज्ड शोल्डर

यह एक ऐसा ट्रेंड है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहींहोता। आजकल शोल्डर को थोडा एक्सपोज करना ट्रेंड में है। यह ट्रेंड आपके पूरे लुक को बदल कर रख देता है, जिससे आप डिफरेंट लगती हैं।

कलर्स

समर ड्रेसेज में इस बार ग्रीन, येलो, ऑरेंज और ब्लू कलर्स ट्रेंड करेंगे।

पैचवर्क

मिक्स्ड प्रिंट्स और फैब्रिक्स में पैच वर्क अलग ही दिखाई देगा। कुछ अलग करना चाहते हैं तो अलग-अलग फैब्रिक और प्रिंट्स का मिक्स एंड मैच पहना जा सकता है।

प्रिंट्स

पेजली, जिग-जैग और अरेबियन प्रिंट्स इस बार छाए रहेंगे। पेजली के साथ लाइट और डार्क कलर्स का कॉम्बिनेशन देखने में अच्छा लगेगा। इस कॉम्बिनेशन को कॉलेज या डे पार्टी वेयर के रूप में भी ट्राई कर सकती हैं।

फैब्रिक

समर सीजन में सिल्क, सैटिन और सिंथेटिक फैब्रिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लिनेन, कॉटन, जॉर्जट ही यूज करें।

प्रस्तुति : संगीता सिंह

इनपुट्स : गौरी, नयनिका, रेणु टंडन

फोटोज : संजीव कुमार

chat bot
आपका साथी