कलर मी रेड

प्यार के प्रतीक रेड कलर को किसी भी मौके पर पहनें, यह आपको बना देगा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन। बोल्ड होने के बावजूद यह रंग हर स्किन टोन और बॉडी शेप को सूट करता है।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 06:41 PM (IST)
कलर मी रेड
वैलेंटाइन डे पर यदि आप किसी खास के साथ डेट पर जा रही हैं तो इस मौके पर आपका लुक भी खास होना चाहिए। इसके लिए रेड से अच्छा भला कौन सा कलर हो सकता है! अपनी स्किन टोन और बॉडी शेप के अनुसार इस रंग को कैसे पहनें, बता रही हैं फैशन स्टाइलिस्ट ऋचा शैफाली। ईवनिंग पार्टी के लिए रेड कलर का गाउन या शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट है। आजकल ट्रडिशनल गाउन की काफी वरायटीज मार्केट में उपलब्ध हैं, आप उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं। रेड कलर चुनते समय अपने स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें, उसी के अनुसार सही शेड का चुनाव करें। क्लासिक फ्लोर लेंथ, स्ट्रैपलेस ए लाइन ड्रेस या फिर डीप वी नेक वाली स्पेगेटी स्ट्रैप ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। शिफॉन और लेस वाली ड्रेस आपको एलिगेंट लुक देगी। स्मार्ट आइडियाज प्लस साइज लडकियों को पार्टी के लिए ड्रेस या गाउन सेलेक्ट करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वह न तो बहुत ज्यादा ढीला हो और न ही बहुत टाइट। प्लस साइज वुमन के लिए शिफॉन, जॉर्जेट, वेल्वेट आदि फैब्रिक परफेक्ट हैं। यदि आप स्लिम हैं तो पार्टी के लिए शॉर्ट ड्रेस, फ्लेयर्ड पैंट, रफल टॉप आदि ट्राई कर सकती हैं। स्लिम लडकियों को बडे प्रिंट वाले आउटफिट पहनने चाहिए और बहुत टाइट कपडे पहनने से बचना चाहिए। छोटे कद वाली लडकियां अच्छी फिटिंग वाली शॉर्ट या नी लेंथ ड्रेसेज पहन सकती हैं लेकिनड्रेस को मैच करते स्टिलेटोस भी जरूर हों।
chat bot
आपका साथी