ब्रेसलेट

पार्टी और वेडिंग ओकेज़न पर कई तरह की एक्सेसरीज़ को कैरी करने के बजाय चौड़े रोज़ गोल्ड या गोल्ड ब्रेसलेट से अपने लुक को कंप्लीट करें।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 04:35 PM (IST)
ब्रेसलेट

आजकल एक्सेसरीज में हैंडकफ ब्रेसलेट्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। इनमें पर्ल और स्टोन स्टड डिजाइंस में सिल्वर, रोज गोल्ड जैसे कलर्स बेहद पसंद किए जा रहे हैं। इनकी जानकारी दे रही हैं, ज्यूलरी एक्सपर्ट जागृति श्रृंगी। वेस्टर्न वेयर के साथ स्टाइलिश कट्स वाला यह ब्रेसलेट स्टोन स्टडेड है। क्लासी लुक के लिए इसे ट्राई करें। इटैलियन और कोरियन डिजाइंस के ये ब्रेसलेट्स हाथों की खूबसूरती बढाते हैं। उसके साथ ही ये पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देते हैं। इनमें सिल्वर और गोल्डन कलर्स की सेटिंग वाले ब्रेसलेट खास हैं।

वेस्टर्न वेयरके साथ स्टाइलिश कट्सव डिजाइन वाले और एथनिक आउटफिट्स के साथ चौडे यानी हैंडकफ ब्रेसलेट खूब जंचते हैं। रिचलुक चाहिए तो प्रेशियसया सेमी प्रेशियसस्टोंसवाले स्टड ब्रेसलेट का चुनाव करें। फंकी लुक के लिए लेदर व वुडके ब्रेसलेट्स का चुनाव करें। इनमें भी आपको कई ऑप्शंस मिल जाएंगे। गोल्ड और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड़ मेटल से बने हैंडकफ्स को डेली वेयर के तौर पर पहना जा सकता है। अपनी पसंद के डिजाइन को चुन कर अपना लुक बदला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी