ब्यूटी @ 20 : कॉलेज लुक पार्टी लुक

कॉलेज के दिन हमारी जिंदगी में सबसे खास होते हैं।इस दौरान पढ़ाई के साथ ही आप अपनी स्टाइल को भी गंभीरता से लेती हैं क्योंकि दोस्तों के बीच खास तो सभी को दिखना होता है। सखी से जानें,

By Edited By: Publish:Wed, 03 Aug 2016 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2016 01:28 PM (IST)
ब्यूटी @ 20 : कॉलेज लुक पार्टी लुक
कॉलेज लुक फेस पर स्किन टोन से मैच करता हुआ वॉटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल किया गया है। इनके चीक्स को हाइलाइट करने के लिए पीच ब्लशऑन लगाया गया है। ट्रेंड के मुताबिक स्ट्रॉन्ग ब्रोंज फैशन में है, ऐसे में आई पेंसिल से उन्हें बोल्ड लुक दिया है। अपर लिड और लोअर लिड को ब्लैक लाइनर से डिफाइन किया है और पलकों पर मस्कारा के कोट्स लगाकर आई मेकअप कंप्लीट किया है। लिप्स को पीच शेड के साथ सील किया गया है। हेयरस्टाइल फेस पर रोमैंटिक लुक क्रिएट करने के लिए बालों में लूज कर्ल्स किए हैं। पहले बालों में सी-सॉल्ट स्प्रे लगाया है, इससे बालों को वॉल्यूम के साथ अच्छा टेक्सचर मिलता है साथ ही स्टाइल मेंटेन रहता है। बालों में टॉन्ग्स के बाद कॉम्ब करके कल्र्स को एक-एक कर खोला गया है। फ्रंट में वन साइड फ्लिक से माथे की ब्रॉडनेस को छुपाया गया है, जो चेहरे को खूबसूरत लुक दे रहा है। पार्टी लुक फेस पर फ्लॉलेस लुक के लिए मैट फांउडेशन का इस्तेमाल किया गया है। आंखों को ट्रेंड के मुताबिक कैट आई लुक दिया गया है, इसके लिए कोबाल्ट ब्लू कलर के लाइनर का इस्तेमाल किया है। वॉटरलाइन पर काजल और लैशेज पर मस्कारा के कोट्स लगाकर आंखों को पॉप-ऑउट किया है। हेयरस्टाइल बालों में हेवी वेव्स के लिए सबसे पहले बालों को चार पाट्र्स में डिवाइड किया गया है। हर एक सेक्शन को टॉन्ग की मदद से कर्ल किया है लेकिन ऐसा करने से पहले बालों में हीट प्रोटेक्शन स्प्रे जरूर लगाएं, ताकि हीट का असर बालों पर न हो। पिंक ब्लशऑन व पिंक लिप्स से पार्टी लुक को कंप्लीट किया गया है। ब्यूटी ट्रेंड 20+ 20+ में स्किन बहुत मुलायम होती है, इसलिए इस उम्र में लडकियों को मेकअप करने में ज्य़ादा मेहनत नहीं करनी पडती। ऐसी त्वचा पर फाउंडेशन हेवी लेयर में न लगाएं। आंखों पर मस्कारा लगाएं और आई लैशेज को हलका कर्ल कर लें। इससे आंखें बडी और खूबसूरत दिखेंगी। कभी लिक्विड आई लाइनर से आंखों पर ज्य़ादा एक्सपेरिमेंट न करें। इस उम्र में ग्राफिक और कैट लाइनर लगाना ही बेहतर रहेगा। लिप्स पर पिंक, कोरल और रेड रूबी शेड्स लगाना बेस्ट है। मेकअप अपने परिधानों के अनुरूप ही करें। (इनपुट्स : मेकअप एक्सपर्ट, आश्मीन मुंजाल) मॉडल: प्रबजोत कौर हेयरस्टाइल: रोमैंटिक कल्र्स मेकअप: कॉलेज लुक लिप मेकअप: पीच शेड आई मेकअप: आई पेंसिल के जरिये प्रस्तुति: गीतांजलि फोटोज: संजीव कुमार
chat bot
आपका साथी