मिनिमल मेकअप झटपट हेयरस्टाइल

मिशन एडमिशन के साथ-साथ बारहवीं पास स्टूडेंट्स को एक खास चिंता होती है कॉलेज में अपने लुक की। ऐसा लुक जो ट्रेंडी भी हो और ज्यादा समय भी न लगे। जिंदगी के इस नए दौर और कॉलेज के दिनों को यादगार बनाने के लिए यहां कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं ऐस्थेटीशियन भारती तनेजा बता रही हैं कुछ खास कॉलेज लुक्स और झटपट हेयरस्टाइल।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 05:58 PM (IST)
मिनिमल मेकअप झटपट हेयरस्टाइल

कॉलेज की पार्टी हो या किसी खास दोस्त का बर्थडे सेलब्रेशन कुछ अलग और सुंदर दिखने के लिए मेकअप का हलका टच जरूरी हो जाता है। इस उम्र में आमतौर पर त्वचा दमकती नजर आती है, लेकिन एक्जैम की टेंशन के कारण डार्क सर्कल या मुंहासों की समस्याएं होने लग जाती है।

बेस : दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर की मदद लें। इसके बाद त्वचा से मेलखाता टू-वे केक लगाएं। ये एक वॉटरप्रूफ बेस है, जिससे पसीना नहीं आता और चेहरा तरोताजा नजर आता है।

ब्लशर : रोजी चीक्स (गाल) चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसके लिए पिंक, पीच या ब्राउन ब्लशर से गालों को हाइलाइट कर सकती हैं।

आई मेकअप : एमरल्ड ग्रीन, सी-ग्रीन, इलेक्ट्रिक ब्लू, एक्वा ब्लू, मेटैलिक कॉपर जैसे शेड्स चलन में हैं। इनमें से अपनी पसंद और परिधान के मुताबिक कोई भी शेड चुनकर आंखों का आकर्षण बढा सकती हैं। लोअर लैशेज पर ब्लैक आइ पेंसिल लगाकर ब्लेंड करें। आंखें छोटी हैं तो काजल के बजाय व्हाइट आइ पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आंखें बडी नजर आएंगी। कुछ अलग स्टाइल देने के लिए एक्वा या मेटैलिक शेड का लाइनर आंखों के कोनों पर लगाएं। मस्कारा की एक या दो कोट लगाएं।

सुंदर हाथ और नाखून : नाखूनों को क्यूटिकल पुशर की सहायता से पुश कर लें और फिर उन पर क्विक ड्राइ नेल पेंट लगाएं। आजकल फ्लोरल नेल आर्ट भी काफी पसंद की जा रही है। चाहें तो बनवा सकती हैं। रोज-रोज नेल पेंट लगाने की झंझट से बचने के लिए सेमी पर्मानेंट नेल पेंट लगवा सकती हैं या फिर सेमी पर्मानेंट नेल आर्ट के जरिये नाखूनों को कलात्मक रूप दे सकती हैं। ये नेल पेंट व आर्ट लगभग एक महीने तक यूं ही टिकी रहती है।

लिप मेकअप : ट्रांस्पेरेंट लिप ग्लॉस से होंठों को आकर्षक बन सकती हैं। इसके अलावा लाइट कलर जैसे बबल गम पिंक, पेल पिंक, लेस पिंक या कैमियो पिंक कलर के लिपग्लॉस भी लगा लें।

बाउंसी और शाइनी हेयर

बालों में तुरंत चमक लाने के लिए रेशमी स्कार्फ धीरे-धीरे मलें। बालों में तुरंत चमक आ जाएगी। बाउंसी हेयर के लिए बालों को चेहरे के आगे ले आएं फिर फ्लैट ब्रश से ब्रशिंग करके पीछे की ओर झटक दें। बाल बाउंसी व घने नजर आएंगे।

झटपट हेयरस्टाइल

कॉलेज ग‌र्ल्स हेयरस्टाइल भी कुछ नया और अलग चाहती हैं जो उनकी इस न्यू स्टेज से मैच कर सके।

सेंटर वॉटर फॉल

बालों को प्रेसिंग मशीन की मदद से स्ट्रेट कर लें। फिर साइड पार्टिंग करके सामने से एक साइड फ्रेंच बना लें और चोटी को खुले बालों की ओर कर दें। ड्रेस के मुताबिक चोटी में बीड्स लगाएं। ये बेहद एलीगेंट लुक देगा।

सेंटर पफ विद स्ट्रीकिंग

सबसे पहले प्रेसिंग करके बालों को स्ट्रेट लुक दें और फिर सामने के बीच के बालों को लेकर पफ बनाएं। पफ के चारों तरफ दूसरे कलर की हेयर एक्सटेंशन लगा लें। हेयर एक्सटेंशन को बालों के बीच मर्ज करते हुए एक साइड पर ट्विस्टिंग रोल चोटी बना लें।

डबल ट्विस्टिंग

बालों की साइड पार्टिंग करें। फिर सामने के कुछ बालें को छोडकर गर्दन से ऊंची पोनी बना लें। सारे बालों को कर्लिंग रॉड से कर्ल कर लें। सामने छोडे हुए बालों को ट्विस्ट करते हुए बैक पर ले जाकर पिनअप कर दें। पोनी के ऊपर फेदर या फिर अपनी मनपसंद हेयर एक्सेसरीज लगाएं।

chat bot
आपका साथी