पार्टी के लिए करें बालों को तैयार

अगर आप किसी पार्टी की तैयारी में हैं और उससे पहले अपने बालों को आकर्षक और सुंदर बनाना चाहती हैं तो यहां दी गई इन बातों पर जरूर ध्यान दें।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Nov 2014 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 03 Nov 2014 11:30 AM (IST)
पार्टी के लिए करें बालों को तैयार

पार्टी का नाम सुनते ही हम उत्साह से भर जाते हैं। पार्टी के लिए हेयरस्टाइल  कैसी हो यह सवाल परेशान करता है। लेकिन उस दिन सबसे अलग दिखने के लिए अनजाने में कुछ गलतियां कर ही बैठते हैं। अगर आप ऐसी गलतियों से बचना चाहती हैं तो मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट अश्मिन  मुंजाल  के ये टिप्स  कारगर साबित होंगे।

क्या करें

-एक रात पहले सिर की त्वचा और बालों की गर्म तेल से मालिश करें। इसके लिए कोकोनट, ऑलिव  ऑयल या फिर कैस्टर  ऑयल उपयुक्त रहेंगे। फिर कुछ देर के लिए गर्म पानी में भीगा हुआ तौलिया सिर पर अच्छी तरह लपेटें।  इससे बालों की कंडिशनिंग होगी। साथ ही उनका रूखापन दूर हो जाएगा। सुबह शैंपू कर लें।

-जिन युवतियों के बाल उलझे और रूखे हैं वे एक रात पहले बालों में दही लगा सकती हैं। इसे 20  मिनट तक लगाएं रहें। सुबह शैंपू करके सेट करने पर वे वेट लुक देंगे।

-पार्टी हेयरस्टाइल  बनवाने के लिए सलॉन  जाने से पहले शैंपू करना न भूलें। साथ ही हेयरस्टाइल  बनवाने से पहले बालों में 1-2  बूंद सीरम जरूर लगा लें ताकि बालों को किसी तरह का नुकसान न हो।

-सुबह बालों को ब्रश जरूर करें ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए और बाल उलझें नहीं। इससे रक्त संचार भी बढता है और बालों की जडों पर सीबम  फैल जाता है। इस तरह उनमें कुदरती चमक आ जाती है।

-बालों में वॉल्यूम देने के लिए स्टाइलिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। कुछ देर बाद ब्रश से सेट करें। आजकल फ्रिंज का काफी चलन है। साइड में इन्हें सेट कर सकती हैं।

-बालों की सिरों पर टेक्सचर क्रीम लगाकर उन्हें चमकदार बना सकती हैं।

क्या न करें

-जब घर पर बालों में आयरनिंग  करनी हो तो बिना प्रोटेक्टिंग  स्प्रे लगाए न करें।

-यह ध्यान रखें कि आपके सिर की त्वचा पर जरा भी तेल न रह गया हो। अन्यथा हेयरस्टाइल  बनाने में दिक्कत होगी।

-अपनी उम्र, परिधान और चेहरे के आकार को नजरअंदाज न करें।

-बालों में जरूरत से अधिक एक्सेसरीज न लगाएं। कम और क्लासी एक्सेसरीज का ही चयन करें, जो आपके लुक को कॉम्पि्लमेंट  करें।

-अगर बाल छोटे हैं तो बहुत सारा हेयर जेल या तेल न लगाएं।

-बालों में जरूरत से अधिक वॉल्यूम न दें।

chat bot
आपका साथी