अब नो टेंशन! सिर्फ 10 मिनट में करें फेशियल

धुनिक लाइफस्टाइल और घर-बाहर दोनों जिम्मेदारियों को निभाने में खुद के लिए समय निकाल पाना आज की स्त्री के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में पार्लर जाने का भी समय नहीं मिलता, लेकिन सुंदर दिखना हर स्त्री का हक है। तो क्यों न सिर्फ 10 मिनट में दें

By Edited By: Publish:Mon, 10 Nov 2014 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 10 Nov 2014 09:09 AM (IST)
अब नो टेंशन! सिर्फ 10 मिनट में करें फेशियल
आधुनिक लाइफस्टाइल और घर-बाहर दोनों जिम्मेदारियों को निभाने में खुद के लिए समय निकाल पाना आज की स्त्री के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में पार्लर जाने का भी समय नहीं मिलता, लेकिन सुंदर दिखना हर स्त्री का हक है। तो क्यों न सिर्फ 10 मिनट में दें खुद को एक नया रूप...

स्टेप एक: क्लेंजिंग

(समय अवधि: एक मिनट)

त्वचा की सफाई के लिए सबसे पहले डबल एक्शन ट्रीटमेंट वाला क्लेंजर इस्तेमाल करें। इससे डीप क्लेंजिंग भी हो जाएगी और एक्सफोलिएशन भी। क्लेंजर की पर्याप्त मात्रा अपने हाथों में लें और गोलाई में हाथ घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं। गीली रुई से ऊपर से नीचे की दिशा में पोछें। ऐसा करने से न सिर्फ चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी हटेगी, बल्कि मृत त्वचा भी हट जाएगी।

स्टेप दो: एक्सफोलिएट

(समय अवधि: एक मिनट)

अपनी त्वचा के मुताबिक सॉफ्ट एक्सफोलिएट पाउडर इस्तेमाल करें। ताकि क्लेंजिंग के बाद जो मृत त्वचा रह गई हो वह भी हट जाए। नेचरल और ऑर्गेनिक एक्सफोलिएटर पाउडर का इस्तेमाल बेहतर होगा।

स्टेप तीन: फेस मास्क

(समय अवधि: पांच मिनट)

एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन युक्त मास्क लगाएं। दो टेबलस्पून शहद में आधा टी-कप मसला हुआ पपीते का गूदा मिलाकर एकसार पेस्ट बनाएं। इसे पांच मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। फिर मॉइश्चराइजर लगाएं। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है।

स्टेप चार: उपचार

(समय अवधि: दो मिनट)

मास्क हटाने के बाद हथेलियों पर चार-छह बूंद हाइड्रा ब्यूटी सीरम लेकर चेहरे पर उंगलियों से स्ट्रोक देते हुए लगाएं।

स्टेप पांच: सुरक्षा

(समय अवधि: एक मिनट)

सबसे अंत में एसपीएफ १५ युक्त अंडर आई क्रीम और एंटी एजिंग क्रीम लगाएं।

chat bot
आपका साथी