आम आदमी पार्टी की राष्ट्रनिर्माण यात्रा पहुंची जोधपुर, निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी केजरीवाल की पार्टी

राज्य भर मं निकाली जा रही राष्ट्र निर्माण यात्रा एक दिन पहले जोधपुर पहुंची थी। राजस्थान में यह अभियान एक मार्च से शुरू हुआ जो 23 मार्च को जयपुर में सभा के साथ समापन होगा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 08:28 PM (IST)
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रनिर्माण यात्रा पहुंची जोधपुर, निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी केजरीवाल की पार्टी
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रनिर्माण यात्रा पहुंची जोधपुर, निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी केजरीवाल की पार्टी

जोधपुर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्र निर्माण यात्रा गुरुवार को जोधपुर से रवाना हुई। इससे पहले यहां एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आप के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में राज्य भर मं निकाली जा रही राष्ट्र निर्माण यात्रा एक दिन पहले जोधपुर पहुंची थी। राजस्थान में यह अभियान एक मार्च से शुरू हुआ जो 23 मार्च (शहीद दिवस) पर जयपुर में सभा के साथ समापन होगा।

जोधपुर में हुए सम्मेलन में आप प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट  ने जोधपुर में दर्जनों लोगों को पार्टी की टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही जोधपुर नगरनिगम के सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की, और इसमें प्रत्याशियों का चयन मोहल्ला सभा में करने की राय की।आम आदमी की सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि “आज सरकार और जनता के बीच खाई बनती जा रही है, वर्तमान में चल रही सरकार लगातार जनता की पहुंंच से दूर होती जा रही है, इसमें ना तो जनता के काम हो रहे है और ना ही जनता से जुडाव हो रहा है, राजस्थान लगातार सरकारों की अदला–बदली का दंश झेल रहा है।

प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को सबसे बेहतर और मजबूत विकल्प की ओर देख रही है। दोपहर में रातानाडा प्रजापत भवन से निकली राष्ट्र निर्माण यात्रा रातानाड़ा से  भाटिया चौराहा सब्जी मंडी, खादी भंडार सर्किल से होते हुए, 12वी रोड, पहला पुलिया चौपासनी रोड होते हुए आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर से बनाड़ से अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी