Rajasthan Panchayat Election: बूंदी की अरनेठा पंचायत में अनूठा चुनाव

Rajasthan Panchayat Election राजस्थान के गांवों में इन दिनों पंचायत चुनाव की रौनक है और गांवों में सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार चल रहा है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 04:02 PM (IST)
Rajasthan Panchayat Election: बूंदी की अरनेठा पंचायत में अनूठा चुनाव
Rajasthan Panchayat Election: बूंदी की अरनेठा पंचायत में अनूठा चुनाव

जयपुर, जेएनएन। Rajasthan Panchayat Election: राजस्थान में पंचायत चुनाव में बूंदी की अरनेठा पंचायत में अनूठा चुनाव हो रहा है। यहां आठ प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं, लेकिन इनमें चार आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। इनमें दो प्रत्याशी आपस में सगे भाई हैं, वहीं दो प्रत्याशी पति पत्नी हैं। यहां 17 जनवरी को वोट पड़ने हैं।

राजस्थान के गांवों में इन दिनों पंचायत चुनाव की रौनक है और गांवों में सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार चल रहा है। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 87 पंचायत समितियों की 2,726 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसमें 26,800 वार्डों में पंच-सरपंच चुने जाएंगे। पहले चरण का मतदान 17 को, दूसरे चरण का 22 को और तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को होना है। इस चुनाव में कई तरह के रंग दिख रहे हैं। इसी में से बूंदी जिले की अरनेठा पंचायत में अनोखा मुकाबला होता दिख रहा है। यहां सरपंची के लिए दो सगे भाई और एक पति पत्नी चुनाव मैदान में है।

अरनेठा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें दो सगे भाई छोटूलाल मेघवाल और बजरंगलाल मेघवाल भी शामिल हैं। छोटूलाल मेघवाल बीए पास हैं और मनरेगा के मेट हैं। वहीं, बड़े भाई के सामने ताल ठोकने वाले छोटे भाई बजरंगलाल सातवीं पास हैं। वे ठेकेदारी करते हैं। बताते हैं कि छोटूलाल ने नामांकन के दौरान अपने छोटे भाई बजरंगलाल से नाम वापस लेने का अनुरोध किया था, लेकिन बात बनी नहीं। अब दोनों भाई जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

वहीं, इसी पंचायत में एक पति पत्नी भी चुनाव मैदान में है। प्रत्याशियों में ही शामिल एक और बजरंगलाल मेघवाल हैं। उन्होंने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए अपनी पत्नी सुगना बाई का नामांकन भी भरवा दिया। निर्वाचन आयोग ने दोनों को चुनाव चिन्ह दे दिया। ऐसे में अब दोनों ही चुनाव मैदान में है। सुगना बाई भी प्रचार करती दिख रही है। 

यह भी पढ़ेंः कानूनी दांव-पेंच में फंसे चार हजार से ज्यादा पंचायतों के चुनाव

chat bot
आपका साथी