जयपुर एयरपोर्ट पर तीन किलो सोने सहित तीन गिरफ्तार

Gold recovered. जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने तीन किलो सोना सहित तीन लोगों को पकड़ा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 04:21 PM (IST)
जयपुर एयरपोर्ट पर तीन किलो सोने सहित तीन गिरफ्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर तीन किलो सोने सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन किलो सोना पकड़ा है। पकड़े गए यात्री तीन यात्री थाई स्माइल विमान कंपनी से जयपुर पहुंचे थे। डीआरआई और सीजीएसटी की टीम ने यात्रियों को अराइवल गेट के पास धर दबोचा। मामले में कस्टम विभाग भी तीनों यात्रियों से पूछताछ कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजस्व खुफिया निदेशालय को खुफिया तंत्रों से सूचना मिली थी कि थाई स्माइल विमान कंपनी से कुछ तस्कर भारी मात्रा में सोना तस्करी कर जयपुर ला रहे हैं। सुचना के बाद एयरपोर्ट में डीआईआई और सीजीएसटी की टीम मौके पर तैनात हो गई। डीआईआई और सीजीएसटी की टीम के साथ ही कस्टम विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तीनों लोगों को हवाई अड्डे के अराइवल गेट पर पकड़ लिया।

पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि डीआईआई और सीजीएसटी की टीम की यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पूछताछ में तीनों लोगों के अन्य साथियों और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। 

chat bot
आपका साथी