ट्रेन से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी पकड़ में आए

कोटा रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोटा में चलती ट्रेन में 1.70 करोड़ रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 02:21 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 02:21 PM (IST)
ट्रेन से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी पकड़ में आए
ट्रेन से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी पकड़ में आए

जयपुर, जेएनएन। कोटा रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोटा में चलती ट्रेन में 1.70 करोड़ रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणपत सिंह और उत्तम राणा के रूप में की गई है। दोनों आरोपी अपराध को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य हैं। जबकि तीसरा सदस्य मोहन सिंह है।

इस मामले में 14 अप्रैल को कोटा रेलवे स्टेशन के पास एक चलती ट्रेन से तारसिंह और उत्तम कुमार ने ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यवसायी गौतम कुमार से एक बैग लूट लिया था। तार सिंह चलती ट्रेन के कूद कर भागने में सफल हो गया लेकिन पीड़ित व्यवसायी ने अन्य यात्रियों की मदद से उत्तम राणा को पकड़ कर जीआरपी पुलिस को सौंप दिया था। व्यवसायी गौतम कुमार एक करोड़ सत्तर लाख नगदी के बैग के साथ दिल्ली से मुंबई जा रहा था।

व्यवसायी गौतम कुमार के दिल्ली निवासी एक परिचित जबरसिंह ने वारदात को अंजाम देने के लिए तारसिंह, उत्तम राणा,गणपत सिंह और नरपतसिंह से संपर्क कर वारदात की योजना बनाई थी। जबरसिंह को व्यवसायी द्वारा नगदी के साथ यात्रा करने के बारे में पता था। योजना के अनुसार गणपत सिंह व नरपतसिंह को कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरकर वारदात के बाद अपने साथियों को भगाने व सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। जबकि उत्तम राणा व तारसिंह को नगदी से भरा बैग छीनकर ट्रेन से कूदने की जिम्मेदारी दी गई थी।

योजना के अनुसार आरोपी तारसिंह व्यवसायी से बैग छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया और बाड़मेर पहुंच कर नगदी को अपने घर में छुपाकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच के बाद पुलिस का एक दल बाड़मेर पहुंचा और आरोपी के घर से 1.69 करोड़ रुपये की नगदी बरामद कर ली गई। वारदात में शामिल एक आरोपी गणपत सिंह को भी वहां से गिरफ्तार किया गया. आरोपी तारसिंह के पिता मोहन सिंह ने पुलिस के दल को घर की तलाशी नहीं लेने दी। उसे सबूतों को छिपाने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामलें में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी