Rajasthan : सेना के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 लोग गिरफ्तार, देश के 14 राज्यों मे की है ठगी

राजस्थान के भरतपुर जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोड़ का खुलासा हुआ है। भरतपुर जिला पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 02:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 02:59 PM (IST)
Rajasthan : सेना के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 लोग गिरफ्तार, देश के 14 राज्यों मे की है ठगी
Rajasthan : सेना के अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 7 लोग गिरफ्तार, देश के 14 राज्यों मे की है ठगी

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के भरतपुर जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोड़ का खुलासा हुआ है। भरतपुर जिला पुलिस ने शुक्रवार को फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। ये बदमाश खुद को सेना का अधिकारी बताकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप कपूर ने बताया कि ठगों के पास से 6 लाख से ज्यादा रुपये नकद और 22 मोबाइल फोन, 19 सिमकार्ड, 6 एटीएम कार्ड ,27 बैंक पासबुक और 29 फर्जी आर्मी गेट पास बरामद किए गए हैं। कपूर ने बताया कि इन बदमाशों ने राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आसाम, उड़ीसा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,उत्तराखंड व दिल्ली सहित 14 राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाया था।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र व हरियाणा के पलवल जिले के 7 शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस को काफी समय से मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग भरतपुर अथवा आसपास के रहकर देश के विभिन्न राज्यों में लोगों से मोबाइल फोन पर संपर्क करते हैं और फिर खुद को सेना का अधिकारी बताकर उन्हे सस्ते दामों पर सामान दिलाने का झांसा देते हैं ।

बदमाशों द्वारा फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए लोगों से संपर्क किया जाता था। सामान बेचने के नाम पर अलग-अलग लिंक के जरिए उनके खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे। ये सेना की केंटीन के साथ ही उपयोग में आई हुई गाडियां दिलाने का झांसा देकर लोगों से अपने खाते में पैसे डलवाते थे और फिर मोबाइल फोन बंद कर देते थे । ऐसा करके इन्होंने कई लोगों के साथ ठगी की है । 

chat bot
आपका साथी