कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, 5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

18 वर्ष पुराने अवैध हथियार रखने के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में पेश होंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 04 Aug 2017 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 04 Aug 2017 02:29 PM (IST)
कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, 5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट में पेश हुए सलमान खान, 5 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

जयपुर, [जागरण संवाददाता] फिल्म अभिनेता सलमान खान को अवैध हथियार मामले में आज जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश हुए। सलमान खान कोर्ट में 20 हजार की जमानत राशि पेश करने के बाद कोर्ट से रवाना हो गए। मामले की अगली सुनवाई अब पांच अक्टूबर होगी। पिछली सुनवाई पर हाजिर माफी पेश कर दी गई थी कोर्ट में शुक्रवार को सलमान खान को 20 हजार रुपए के जमानत मुचलके भी पेश किया।

18 वर्ष पुराने अवैध हथियार रखने के मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में पेश हुए। वे 20 हजार के जमानत मुचलके के साथ कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए।

इस मामले में सलमान खान को सीजेएम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की गई थी।

इस पर न्यायाधीश ने 21 अप्रेल को सुनवाई करते हुए सलमान को 20 हजार रूपए के जमानत मुचलके के साथ व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में 6 जुलाई को हाजिर होने के आदेश दिए थे। लेकिन सलमान ने सुरक्षा कारणों के चलते हाजिर माफी मांगी,जिस पर कोर्ट ने 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए।

अब शुक्रवार को सलमान खान 20 हजार के जमानत मुचलके के साथ कोर्ट में पेश हुए। उल्लेखनीय है कि सलमान खान को जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 18 जनवरी की सुनवाई में दोषमुक्त मानते हुए बरी किया था। लेकिन राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ की थी।

यह मामला वर्ष 1998 का है जब सलमान खान फिल्म 'हम साथ-साथ ' है कि शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। इसी दौरान उन पर तीन अलग अलग स्थानों पर हिरण शिकार के मामले दर्ज हुए। उनकी गिरफतारी हुई और उनकी होटल के कमरे से पुलिस ने दो हथियार बरामद किए थे,जांच में पता चला की इनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी। इसी मामले को लेकर अब कोर्ट में मामला लंबित है।

Rajasthan: Salman Khan leaves after appearing in Jodhpur Sessions Court in connection with illegal arms act case; further hearing on 5 Oct. pic.twitter.com/Wx5ZtRfAEG— ANI (@ANI_news) August 4, 2017

chat bot
आपका साथी