सचिन पायलट बोले, राजस्थान में षड्यंत्र पूर्वक यूरिया की कमी की जा रही है

shortage of urea. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में यूरिया की कमी नहीं है, ये सब षड्यंत्र पूर्वक किया जा रहा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 06:04 PM (IST)
सचिन पायलट बोले, राजस्थान में षड्यंत्र पूर्वक यूरिया की कमी की जा रही है
सचिन पायलट बोले, राजस्थान में षड्यंत्र पूर्वक यूरिया की कमी की जा रही है

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती किसानों को पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति बन गई है। कई जिलों में यूरिया को लेकर किल्लत बनी हुई है। किसान नाराज हैं। इसी बीच, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं है, ये सब षड्यंत्र पूर्वक किया जा रहा है।

मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने कहा कि जब देश में ऐसी कोई कमी नही है तो फिर राजस्थान में यूरिया की कमी क्यों हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये किल्लत आर्टिफिशियल पैदा की जा रही है। पायलट ने कहा कि इस समय यूरिया और खाद की डिमांड ज्यादा रहती है, ऐसे में केंद्र सरकार को निष्पक्षता से काम करना चाहिए था। लेकिन केंद्र सरकार ऐसी कोई निष्पक्षता नहीं दिखा रही है।

पायलट ने कहा कि अब यूरिया की आपूर्ति शुरू हो चुकी है और इसकी कमी प्रदेश में नहीं आने दी जाएगी। ऐसी कोई कमी राज्य सरकार नहीं आने देगी, चाहे इसके लिए केंद्र सरकार मदद करे या नहीं करे। 

chat bot
आपका साथी