राजस्‍थान के उदयपुर में बेल्जियम के पर्यटक दंपती से लूट, तीन गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वाड़ा घाटे में रविवार रात बेल्जियम के पर्यटक दंपती से लूट का मामला सामने आया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 12:46 PM (IST)
राजस्‍थान के उदयपुर में बेल्जियम के पर्यटक दंपती से लूट, तीन गिरफ्तार
राजस्‍थान के उदयपुर में बेल्जियम के पर्यटक दंपती से लूट, तीन गिरफ्तार

उदयपुर, जेएनएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वाड़ा घाटे में रविवार रात बेल्जियम के पर्यटक दंपती से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब ग्यारह बजे की है। जब बेल्जियम का पर्यटक दंपती गढ़वाड़ा घाटे में अपनी कार को पहाड़ी के बीच एकांत में खड़ा कर विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उनकी कार के शीशे तोडक़र उन्हें धमकाया और उनसे आठ हजार रुपये लूटकर ले गए। जिसकी घटना पीडि़त पर्यटक दंपती ने बिजयपुर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल को जब विदेशी पर्यटक से लूट की घटना का पता चला तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा को मामले की जांच सौंपी। पुलिस उप-अधीक्षक गंगरार अशोक कुमार, सदर थानाप्रभारी नवनीत बिहारी, राशमी थानाप्रभारी रतन सिंह, बिजयपुर थानाप्रभारी ओंकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।

कई घंटे तक चली मशक्कत के बाद पुलिस ने दूधी-तलाई निवासी अनिल पुत्र पन्नालाल कंजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे लूट की राशि तथा वारदात में उपयोग में ली दो बाइक भी बरामद की हैं। मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी