राजपूत समाज ने जयपुर, राजस्थान बंद की घोषणा की

राजमहल परिसर को लेकर जयपुर राजपरिवार और जयपुर विकास प्राधिकरण के बीच शुरू हुआ विवाद अभी जारी है। राजपूत सभा ने 9 सितम्बर को जयपुर बंद और 15 सितम्बर को राजस्थान बंद की घोषणा की है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 04 Sep 2016 04:55 AM (IST) Updated:Sun, 04 Sep 2016 05:02 AM (IST)
राजपूत समाज ने जयपुर, राजस्थान बंद की घोषणा की

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजमहल परिसर को लेकर जयपुर राजपरिवार और जयपुर विकास प्राधिकरण के बीच शुरू हुआ विवाद अभी जारी है। विवाद का निपटारा करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से भेजे गए भाजपा के राष्टï्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने इस मामले में शनिवार को संघ के नेताओं से बातचीत की। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और जयपुर राजपरिवार की सदस्य एवं विधायक दीया कुमार का पक्ष सुना था।

इधर तीन दिन पूर्व इस मामले में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने 9 सितम्बर को जयपुर बंद और 15 सितम्बर को राजस्थान बंद की घोषणा की है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने जयपुर राजपरिवार का अपमान किया है। राज्य के राजपूत इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे,सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने के साथ ही राजमहल परिसर पर लगाया गया ताला भी खोले।

chat bot
आपका साथी