राजस्थान दुष्कर्म: कार्रवाई नहीं होने पर थाने में खुद को आग लगाने वाली पीडिता की मौत

जयपुर में रविवार को कार्रवाई नहीं होने पर थाना परिसर में खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीडिता की सोमवार सुबह पांच बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 11:51 AM (IST)
राजस्थान दुष्कर्म:  कार्रवाई नहीं होने पर थाने में खुद को आग लगाने वाली पीडिता की मौत
राजस्थान दुष्कर्म: कार्रवाई नहीं होने पर थाने में खुद को आग लगाने वाली पीडिता की मौत

जयपुर, जेएनएन। जयपुर में रविवार को कार्रवाई नहीं होने पर थाना परिसर में खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीडिता की सोमवार सुबह पांच बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस महिला ने वैशाली नगर थाने में खुद को करोसिन डालकर आग लगा ली थी। आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने करीब एक माह पहले थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और बाद में उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसकी वीडियो क्लिप भी बना ली और वह उस अश्लील क्लिप को वायरल करने की धमकी देकर उसका देह शोषण करने लगा था। इस मामले में कार्रवाई को लेकर वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि उस पर ही केस वापस लेने का दबाव डालने लगी।

इससे आहत पीड़िता रविवार शाम को अपने 15 साल के बेटे के साथ वैशाली नगर थाने पहुंची। वहां उसने खुद को करोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। इससे थाने में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया। आग से पीड़िता 80 फीसदी झुलस गई। उसे तुरंत एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में ले जाया गया। वहां सोमवार तड़के करीब 4ः30 बजे महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद एसएमएस अस्पताल पहुंचे एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) बजरंग सिंह ने बताया कि पीड़िता ने 5 जून को वैशाली नगर थाने में अपने परिवार के ही एक व्यक्ति के खिलाफ चार साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। उसकी जांच सीआई वैशाली नगर संजय गोदारा के पास थी। लेकिन संजय गोदारा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने से पीड़िता काफी परेशान हो गई थी। उसके बाद उसने थाने में खुद को आग हवाले कर दिया।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी